Pages

click new

Saturday, April 29, 2017

दिल का दौरा पड़ने के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत !

Image result for दिल का दौरा पड़ने के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत !
TOC NEWS // 29 APRIL 2017

नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की दिल का दौरा पड़ने  के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत !

नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले दाउद इब्राहिम को लकवा मार गया था. इस अटैक के बाद दाऊद के शरीर के दाये हिस्से ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था. ये भी खबर है कि जब दाऊद को दिल का दौरा पड़ा, उस वक्त वो अपने क्लिफ्टन हाउस में ही था 

ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन फेल होने के बाद से दाऊद की हालत खराब थी: रिपोर्ट

इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि 22 अप्रैल को कराची में दाऊद का ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया, जो सफल नहीं हुआ. पिछले एक साल में दाऊद की हालत को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई. एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि दाऊद के पैर में गैंगरीन हुई थी जो पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई, हालांकि इस रिपोर्ट को दाऊद के राइट हैंड मैन डॉन छोटा राजन ने खारिज कर दिया था.

1993 मुंबई बम धमाकों का आरोपी है दाऊद

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई बम धमाके का आरोपी है जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. बताया जाता है कि भारत से भागने के बाद दाऊद ने पाकिस्तान में शरण ली और वो वहां आलीशान जिंदगी जी रहा है. ये भी कहा गया कि दाऊद को पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी सेना का संरक्षण हासिल है.
साल 2015 में भारत सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में दाऊद के 9 ठिकाने हैं. इसके अलावा उसके पास तीन पाकिस्तानी पासपोर्ट भी है जिसे वो यात्रा के लिए इस्तेमाल करता है.

 

No comments:

Post a Comment