Pages

click new

Friday, April 28, 2017

परम्परागत खेती को छोड़कर उन्नत कृषि की ओर रूख करें - संभागायुक्त श्री एम.बी.ओझा

TOC NEWS 

आगर मालवा : ब्यूरो चीफ – सुमित सिंह तोमर

Mob. No. :  9406678687, 9425077270

ग्राम कुलमढ़ी की ग्राम संसद में संभागायुक्त शामिल  
आगर-मालवा | ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत उज्जैन संभागायुक्त श्री एम.बी.ओझा आज बड़ौद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुलमढ़ी में आयोजित ग्राम संसद में शामिल हुए। ग्राम संसद में कलेक्टर श्री डी.व्ही.सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश शुक्ल,एसडीएम श्री मिलिन्द ढोके, माफी अधिकारी श्री तिवारी, संयुक्त संचालक कृषि श्री पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, उप संचालक उद्यानिकी श्री रमेषचन्द्र पिपल्दे, उप संचालक कृषि श्री आर.पी.कनेरिया, उप संचालक पशुपालन श्री कोसरवाल, सहायक संचालक सहकारिता सुश्री रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व बड़ी  संख्या में  ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
संभागायुक्त श्री ओझा ने कहा कि किसान परम्परागत खेती को छोड़कर उन्नत कृषि की ओर रूख करें। कृषि के परिवर्तित तरीकों को अपनाने से कृषि आय में वृद्धि होगी एवं जीवन स्तर भी ऊंचा होगा। कृषि के क्षैत्र में विकास की अपार संभावना है, केवल समय की मांग के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से खेती करनी होगी। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बचत से महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होगी जिसका लाभ परिवार को होगा और वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ परिवार के अन्य खर्चों का वहन कर पाएंगी। 
उन्होंने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत जिले में शतप्रतिशत विधवा पेंशन स्वीकृत करने एवं जल संरक्षण हेतु प्रत्येक ग्राम में एक तालाब निर्माण का संकल्प सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शासन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को आगे आकर लेना चाहिए। उन्होंने उन्नत कृषक राधेष्याम एवं जगदीश की बातों का अनुकरण करने की सलाह किसानों को दी। ग्राम संसद में संभागायुक्त श्री ओझा ने स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत निगरानी समिति के सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किए।    
उप संचालक कृषि श्री कनेरिया ने कृषि विभाग की योजनाओं से उपस्थितजनों को अवगत कराया। ग्राम संसद में उन्नत कृषक जगदीश एवं राधेष्याम परिहार ने उन्नत कृषि के तरीकों से उपस्थितजनों को अवगत कराया एवं कृषि को लाभ का धन्धा एवं आमदनी दुगुनी कैसे की जाए इस बारे में विस्तार से समझाया। स्व-सहायता समूह की सदस्य उषाबाई ने भी स्व-सहायता समूह के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा होने एवं परिवार की आय में वृद्धि करने की बात उपस्थितजनों को बताई।


 

No comments:

Post a Comment