Pages

click new

Saturday, April 1, 2017

कश्मीरी युवकों को डीजीपी की सलाह - गोलियां किसी को नहीं पहचानतीं

Image result for कश्मीरी युवकों को डीजीपी की सलाह - गोलियां किसी को नहीं पहचानतीं

TOC NEWS

घाटी में आतंकियों से मोर्चा लेते जवानों पर आम लोगों द्वारा पथराव की घटनाओं के बीच जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कश्मीरी युवाओं को जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के वक्त घर से बाहर न निकलने की नसीहत दी है।

डीजीपी ने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी हम मुठभेड़ में मारे जाने वाले नागरिकों की संख्या रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। डीजीपी एसपी वैद ने कहा, 'युवा नागरिकों को उकसाया जा रहा है और उन्हें सेना पर पत्थर मारने को कहा जा रहा है। युवाओं को पथभ्रमित किया जा रहा है और उन्हें मुठभेड़ की जगहों पर जाने के लिए उकसाया जा रहा है।'

डीजीपी ने कहा कि बंदूक से निकली गोली यह नहीं देखती कि वह किसे लगेगी। उन्होंने कहा, 'नौजवानों को घर पर रहना चाहिए और एनकाउंटर वाले इलाकों में नहीं आना चाहिए, यह मेरा निवेदन है। जो नौजवान एनकाउंटर साइट पर आ रहे हैं, वे जानबूझ कर आत्महत्या करने जा रहे हैं।'

No comments:

Post a Comment