Pages

click new

Friday, May 19, 2017

रेप का आरोप लगा ठग लिए थे 1 करोड़, पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

Image result for शिखा तिवारी उर्फ अंकिता
TOC NEWS
जयपुर। राजधानी जयपुर के चर्चित हाईप्रोफाइल ब्लैकमेल कांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिखा तिवारी उर्फ अंकिता को एसओजी ने मुम्बई से गिरफ्तार किया गया। एसओजी की एक टीम अब उसे मुम्बई से जयपुर लेकर आ रही है।  ब्लैकमेलिंग गिरोह की मुख्य सदस्या शिखा तिवारी  एसओजी में शामिल पुलिस के अधिकारी मामले में शिखा से पूछताछ करेगी। 
पुलिस को आशंका है कि कहीं वो मुम्बई में भी तो ब्लैकमेलिंग का काम नहीं करती है। पुलिस के अनुसार शिखा ने मुम्बई में डीजे अदा के नाम से एक म्यूजिकल ग्रुप बना लिया है। गिरफ्तारी के वक्त वो प्रोग्राम ही कर रही थी।  डॉक्टर से पहले ही वसूल लिए थे रुपये शिखा व उसके ब्लैकमेलिंग गिरोह के सदस्यों ने आपराधिक षड्यंत्र करते हुए वैशाली नगर जयपुर के एक  डॉ पर रेप का झूठा केस लगाकर करीब एक करोड़ रुपए वसूले थे।
पैसे मिलने के बाद शिखा ने बयान बदल दिए। करीब 78 दिन में डॉक्टर जेल से बाहर निकल पाए थे। इस गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद से शिखा जयपुर से फरार हो गई थी।  ये भी पढ़ें- शार्ट सर्किट से लगी आग, चारपाई पर सो रही नाबालिग जिंदा जली  अब तक पकड़े जा चुके हैं गिरोह के 32 सदस्य मामले में अब तक गिरोह के मुख्य सरगना नवीन देवानी, नीतेश बंधु समेत करीब 32 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। 
लेकिन एसओजी की पकड़ से पहले ही शिखा जयपुर से फरार हो गयी थी। एसओजी के एसआई मोहन लाल, महिला कांस्टेबल सुनिता वर्मा ने शिखा को मुम्बई के एक होटल में तब पकड़ा जब शिखा एक म्यूजिकल प्रोग्राम कर रही थी।  
बात दें बीते दिनों हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने पांच राज्यों में से चार में प्रचंड जीत हासिल की थी। कांग्रेस की हर तरफ बुरी तरह हार हुई थी। हालाकि, कांग्रेस ने 10 साल बाद पंजाब में सरकार बनाई थी।

इसे भी पढियें :- 

इसे भी पढियें :- भोपाल का नटवरलाल सावधान चिटरबाज षड्यंत्रकारी लखनलाल सोनी संचालक एम पी सिक्योरिटी फ़ोर्स से

No comments:

Post a Comment