Pages

click new

Sunday, May 28, 2017

बीफ बैन के खिलाफ केरल यूथ कांग्रेस ने सरेआम काटी गाय, बीजेपी प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो

View image on Twitter

TOC NEWS
पिछले साल मार्च में महाराष्‍ट्र सरकार ने बीफ बैन लगाया था। इसका काफी विरोध भी हुआ था।

केंद्र सरकार द्वारा वध के लिए पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध का खासा विरोध हो रहा है। इनमें सबसे मुखर प्रदर्शन केरल में किया जा रहा है। जहां की सरकार ने केंद्र के इस कदम को ‘फासीवादी और संघीय ढांचे के खिलाफ’ बताया है। कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस फैसले की जमकर आलोचना की है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की दिल्‍ली इकाई के प्रवक्‍ता तेजंदिर पाल सिंह बग्गा ने शनिवार शाम को ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, जो उनके हिसाब से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं जिन्‍होंने नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में सरेआम ‘गाय’ की हत्‍या की। 

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ सफेदपोश लोग ‘यूथ कांग्रेस जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए जानवर के टुकड़े-टुकड़े कर रहे हैं। नारेबाजी होती रहती है, घटनास्‍थल पर अच्‍छी-खासी भीड़ है और कुछ लोग पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं। बग्‍गा का दावा है कि ”कांग्रेस ने खाली ये गाय नही काटी बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओ को चुनौती दी है । 100 करोड़ हिन्दुओ की को भावनाओ को भड़काने के काम किया है।”

इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में लिखा गया कि घोड़े की टांग टूटने पर राजनीति करने वालों गाय को मार दिया। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार है। केरल सरकार पहले ही साफ कर चुकी है की पशुओ की बिक्री रोक को लेकर जारी किसी भी नोटिफिकेशन को वो नहीं मानेंगे। 

सिलसिलेवार ट्वीट में सीएम अॉफिस की ओर से कहा गया, इस नए नियम से लाखों नौकरियां चली जाएंगी और चमड़ा व्यापार खत्म हो जाएगा। उन्होंने इस नोटिफिकेशन को गरीब, दलित और किसानों पर हमला बताया है। गोवध पर रोक से लाखों लोगों के खाने की खपत पर असर पड़ेगा। यह देश की बहुलता पर हमला है। अब इसके बाद ये वीडियो ट्वीटर पर विवाद का नया कारण बनता दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment