Pages

click new

Sunday, May 21, 2017

मायावती ने भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा कानून का नही अपराधियों का राज


Image result for मायावती ने भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा कानून का नही अपराधियों का राज

TOC NEWS

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में कानून का नहीं, आपराधिक तत्वों का राज है। यह सरकार आमजनता को शांति, सद्भाव व सुरक्षित जीवन देने में विफल साबित हो रही है। 

मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा, "सत्ता परिवर्तन का सही लाभ प्रदेश की आमजनता को नहीं मिल रहा है, क्योंकि प्रदेश में किसी भी प्रकार के अपराध में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि इसके विपरीत जातिवादी हिंसा व राजनीतिक विद्वेष की घटनाएं बढ़ गई हैं।
इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि एंटी रोमियो गुंडे इस युगल को परेशान कर रहे हैं। ये वीडियो अखिलेश यादव फैन्स नाम के एक फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगभग 25 हजार शेयर हो चुके हैं। हालांकि जनसत्ता डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का बेस वोट बैंक व्यापारी वर्ग के लोगों की दिन-दहाड़े लूट व हत्याओं से प्रदेश दहल गया है, जिसके विरोध में व्यापारी वर्ग 'बंद' का भी आयोजन कर रहे हैं।
सहारनपुर व मथुरा सहित कई घटनाओं ने योगी सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं।बसपा प्रमुख ने कहा, "बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर आए दिन हिंसा व पुलिस लाठीचार्ज की घटनाएं आम होती जा रही हैं।
इसके बावजूद सरकार विधानसभा में कहती है कि अपराधी जिस भाषा में समझेंगे, उसी भाषा में समझाएंगे। इससे क्या स्पष्ट नहीं है कि भाजपा सरकार को पता ही नहीं है।
कि अपराधियों को समझाने के लिए केवल एक ही सरकारी भाषा की जरूरत होती है और वह होती है 'कानून की भाषा'। उन्होंने कहा कि इसके लिए आश्वासनों व भाषणों की नहीं, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है।
यह सरकार अब तक दृढ़ इच्छाशक्ति नहीं दिखा पा रही है।मायावती ने कहा, "योगी सरकार में पुलिस अधिकारी तक पीटे जा रहे हैं। यह प्रदेश में 'परिवर्तन' लाने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार के लिए चिंता की बात है।
प्रदेश में जो सांप्रदायिक, जातिवादी व अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उनमें से ज्यादातर भाजपा एंड कंपनी का ही षड्यंत्र नजर आता है।"

इसे भी पढियें :- 

No comments:

Post a Comment