Pages

click new

Thursday, May 11, 2017

आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा पर हुआ हमला

Related image
TOC NEWS
नई दिल्ली। अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा पर बुधवार दोपहर एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया। जिस शख्स ने हमला कि उसको पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े जाने पर शख्स ने कहा कि पार्टी विरोधी काम करने पर उन्होंने कपिल पर हमला किया। उसने खुद को पार्टी का कार्यकर्ता बताया। शख्स ने कहा कि कपिल मिश्रा ने पार्टी को धोखा दिया था इसलिए उसने उनपर हमला किया। मिली जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले शख्स ने अपना नाम अंकित भारद्वाज बताया है। उसका कहना है कि वह आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है।
अंकित से रिपोर्टरों ने जब सवाल पूछा किया कि उसने क्यों कपिल पर हमला किया तो उसने कहा कि कपिल पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल है। इसलिए मैंने उनको मारने की कोशिश की। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। कपिल मिश्रा भूख हड़ताल पर हैं। अंकित ने बताया कि मैं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता हूं लेकिन मुझे किसी ने भी भेजा नहीं है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते कपिल ने इस मामले पर कहा कि वह शख्स भागते हुए उनकी तरफ आया था। कपिल के मुताबिक, उस शख्स ने उनकी गर्दन पकड़ी थी। हालांकि, कपिल ने अपने आप से किसी का नाम लेने से इंकार किया। कपिल ने कहा कि वह जिन सवालों के जवाब लेने के लिए वहां बैठे हैं उनको लेकर ही उठेंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने लोगों से कहा है कि हमें हिंसा नहीं करनी है। उस युवक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। जब उनसे पूछा गया कि इस हरकत को किसने करवाया है तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।
कपिल मिश्रा के समर्थकों ने उस शख्स के साथ मारपीट भी की। इस पूरी घटना पर कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर उनके किसी भी समर्थक ने अगर पलटवार किया तो वह पानी भी नहीं पियेंगे।
इससे पहले कपिल ने बुधवार की सुबह ही अनशन शुरू किया था। उन्होंने केजरीवाल से उनके और कुछ मंत्रियों के सभी विदेशी दौरों की जानकारी मांगी थी। कपिल ने कहा था कि वह जानना चाहते हैं कि वेिदेशी दौरे के लिए पैसा कहां से आता था। कपिल ने कहा था कि मंत्रालय चलाने के लिए विदेश जाना जरूरी नहीं होता। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा था कि वह अपने कार्यकाल में एक बार भी विदेश नहीं गए। अनशन शुरू करने से पहले कपिल मिश्रा ने कहा था कि उनको अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन आ रहे हैं जो उनको धमकी दे रहे हैं। कपिल ने कहा था कि वह खुले में बैठे हैं जिसको मारना है मारकर चला जाए।

No comments:

Post a Comment