Pages

click new

Sunday, May 28, 2017

आगर मालवा : पानी की किल्लत के चलते महिलाओं ने किया सड़क जाम



आगर जिले के सुसनेर तहसील के  से 3 की.मी. दूर कायरा गाँव में इस भीषण गर्मी में पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने से शनिवार को दोपहर में गाँव की आक्रोशित महिलाओ ने रोड़ पर पानी के खाली बर्तन रखकर कीया चक्का जाम ।

आगर (मालवा) // TOC NEWS 
सुसनेर से ✍ गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट (टीओसी)
मो.9617717441



सुसनेर (TOC NEWS) -नगरीय क्षेत्र से करीब 3 किलोमीटर दूर गाँव कायरा में पानी की समस्या को लेकर गाँव की आक्रोषित महिलाओ ने जिरापुर-खिलचीपुर रोड़ पर शनिवार को दोपहर में रोड पर पानी के खाली बर्तन रखकर  चक्का जाम कर दिया और आने जाने वाली बसो का परिवहन बंद कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि ग्राम वासियो के पानी भरनेके लिए 7 हैंडपम्प थे जिनमे से 6 हैंडपम्प ने पिछले दिनो ही पानी की कमी के कारण बंद हो गए है। और शेष बचे एक हैंडपम्प ने शनिवार को पानी देना बंद कर दिया। गाँववासियो ने कई बार जनप्रतिनिधियो को उक्त संबध मे अवगत कराया भी था पर किसी ने भी गाँव वासियो की परेशानीयो पर ध्यान नही दिया। घटना की जानकारी मिलते

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जीएस डावर ने तहसीलदार मुकेश सोनी और थाना प्रथारी ओपी मोहटा व एस आई रश्मि भदौरिया को गाँव की स्थिती का जायजा लेने के लिए भेजा। मौके पर पहुच कर अधिकारियो ने गाँव की महिलाओ को समाझाईश दी और जाम को हटवाया।

उक्त मामले मे एसडीएम जीएस डावर ने गाँववासियो की समस्या को समझते हुए पीएचई विभाग के सब इंजीनियर नागदिवानी को निर्देशित करते हुए गाँव में पानी की परेशानी को जल्द से जल्द दूर करने को कहा।

No comments:

Post a Comment