Pages

click new

Wednesday, June 21, 2017

आ गया नया इलेक्ट्रिक ऑफर, 160 रुपये खर्च कीजिए और जीवन भर पाइए फ्री बिजली


TOC NEWS

गर्मी का सीजन और बिजली का बिल देखने के बाद इंसान को गहरा झटका लगता है और बिल देख कर उसको ऐसा करंट लगता है कि  दिमाग की बत्ती जल जाती है. गर्मी के सीजन में लोगों का हर तरफ से बुरा हाल होता है, चाहे वो बिल से उनको भयानक करंट लगे या सूरज बाबा के रौद्र रूप से, हर कदम बस लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ता है.

लेकिन अब आप लोगों को किसी भी बात की चिंता या फ़िक्र करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आ गया है नया आविष्कार. जिसके तहत मात्र 160 रूपए में आपको जीवन भर फ्री में बिजली मिलेगी. दरअसल यह इसी नए आविष्कार की मदद से संभव होगा. केंद्र सरकार की ओर से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई सब्सिडी के जरिए बिजली बहुत सस्ती हो जाएगी. जिसमें सोलर पैनल की मदद से अब आपका बिजली का बिल बहुत कम हो जाएगा.
क्या है नया आविष्कार :

Solar panel on a red roof reflecting the sun and the cloudless blue sky

दरअसल वैकल्पिक उर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने सोलर पैनल पर सब्सिडी देने के आदेश जारी कर दिए और इसके तहत अब लोगों को सोलर पैनल के जरिए बहुत ही कम रूपए चुकाने होंगे और इसके बदले उनको जिंदगी भर के लिए बिजली मिलेगी. अब दिक्कतें को और नहीं सतायेंगी और न ही उनको किसी बात की फ़िक्र होगी.
कैसे मिलेगा कनेक्शन :

आपके पास कुछ गज जमीन होनी चाहिए. जिसके तहत आपको उसमें यह सोलर पैनल लगाना होगा.  एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर आवेदक को 48 हजार रुपए खर्च करने होंगे. एक पैनल से करीब 25 वर्ष तक बिजली मिल सकती है और अगर आप थोडा ज्यादा पैसा लगायेंगे तो लगभग 48 हजार रुपए तो उसमे आपको’ 25 वर्ष तक बिजली का लाभ मिलता रहेगा. इतने कम रूपए में तो आपको एक वक्त का खाना भी सही से नहीं मिलता तो यहां तो सरकार पूरा का पूरा 25 साल बिजली की सुविधा मुहैया करा रही है. 

No comments:

Post a Comment