Pages

click new

Friday, June 23, 2017

लांच हुआ दुनिया का सबसे सस्ता फ़ोन 4GB RAM तथा बड़ी बैटरी हैं खासियत

कैप्शन जोड़ें

TOC NEWS
ULEFONE जो की एक चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है ये कंपनी हर बार कुछ नया तथा दमदार स्मार्टफोन लांच करती रहती हैं वो भी बजट सेगमेंट में लेकिन इस बार कंपनी एक ऐसा फ़ोन लेके आई हैं जो की आपके होश उड़ा देगा तथा अगर आप अभी स्मार्टफोन लेने वाले हैं तो कुछ दिन रुक जाइये क्योकि ये कम्पनी जल्द ही भारत में अपना दमदार फ़ोन लांच करने वाली हैं जिसका नाम है उलेफोने पॉवर 2 ,आशा है की ये स्मार्टफोन ३० जुलाई से भारत में मिलने लगेगा तथा आप इसे खरीद पाएंगे |

पॉवर 2 के खास फीचर:

एक शानदार 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले
रियर कैमरा 16 मेगापिक्सेल तथा शानदार 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
एंड्राइड 7.1 NOUGHT लेटेस्ट एंड्राइड
4 GB RAM तथा 64 GB स्टोरेज
MEDIATEK 6750 प्रोसेसर
6050 mAH की शानदार बड़ी बैटरी
फ़ास्ट चार्ज का सपोर्ट
कंपनी के मुताबिक आप इस फ़ोन को केवल अध घंटा चार्ज करके पुरे दिन चला सकते हो जो की इसे सबसे खास बनती हैं चाइना के प्राइसिंग के मुताबिक इस स्मर्त्फोने की कीमत 10000 रूपये है देखते हैं भारत में आने पर इसकी क्या कीमत होती हैं ?

उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आया हो तो इसे लाइक करें तथा शेयर भी करें |

No comments:

Post a Comment