Pages

click new

Friday, June 16, 2017

चैंपियन्स ट्रॉफी -भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया,18 को पाकिस्तान के साथ होगा फाइनल

toc news
बर्मिंघम। रोहित शर्मा के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन के अर्धशतक की बदौलत भारत ने आज यहां बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 18 जून को पाकिस्तान और भारत के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इससे पहले कामचलाउ स्पिनर केदार जाधव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन करके बांग्लादेश को तमीम इकबाल और मुशफिकर रहीम की शतकीय साझेदारी के बावजूद आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को यहां सात विकेट पर 264 रन ही बनाने दिये।
बांग्लादेश के 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 40.1 ओवर में एक विकेट गंवाए 265 रन बना लिए। रोहित शर्मा 123 रन (129 गेंद, 15 चौका, 1 छक्का) और विराट कोहली 96 रन (78 गेंद, 13 चौका) रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 254 रन बनाए। मशरफे मुर्तजा 30 रन (25 गेंद, 5 चौका) और तस्कीन अहमद 10 रन (14 गेंद, 1 चौका) बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक तमीम इकबाल ने 70 रनों की पारी खेली, जबकि मुश्फीकुर रहीम ने 61 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से केदार जाधव सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 6 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह (10 ओवर में 40), भुवनेश्वर कुमार (10 ओवर में 53) और रवींद्र जडेजा (10 ओवर में 48 रन) ने क्रमश: दो, दो और एक विकेट हासिल किया।
भारत की बल्लेबाजी
मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर धोया। इन दोनों की बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने 8 ओवर में ही 58 रन बटोर लिए थे। बांग्लादेश को पहला विकेट मशरफे मुर्तजा ने मैच के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर दिलाई। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को मुर्तजा ने बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े हुसैन के हाथों कैच आउट कराया। इस वक्त भारत का स्कोर 87 रन था। धवन ने 34 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की आतिशी पारी खेली। आउट होने से पहले धवन ने रोहित (41 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 88 गेंद में 87 रनों की साझेदारी की।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत की ओर से पहला ओवर करने आए भुनेश्वर कुमार ने आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार जो कि अपना खाता भी नहीं खोल सके थे, को पवेलियन की राह दिखाई।
दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे शब्बीर रहमान (19 रन, 21 गेंद, 4 चौका) ने कुछ आतिशी शॉट खेलकर बांग्लादेश के खेमे में खुशी बिखेरी, लेकिन सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार (4 ओवर) ने प्वॉइंट पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई।
तमीम और रहमान के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 30 रनों की साझेदारी हुई। इसमें तमीम ने 6 और रहमान ने 19 रनों का योगदान दिया। धीमी शुरुआत करने के बाद तेजी से रन बटोर रहे तमीम इकबाल को केदार जाधव ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह पकड़ा दी। इकबाल ने आउट होने से पहले 82 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए तमीम इकबाल (63 रन) ने मुश्फीकुर रहीम (52 रन) के साथ मिलकर 127 गेंद में 123 रनों की साझेदारी की।
35वें ओवर की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने शाकिब अल हसन (15 रन, 23 गेंद, 1 चौका) को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को चौथी कामयाबी दिलाई। इस वक्त बांग्लादेश का कुल स्कोर 177 रन था। हसन ने आउट होने से पहले मुश्फीकुर रहीम (8 रन) संग चौथे विकेट के लिए 38 गेंद में 23 रनों की पार्टनरशिप की।
अगले ही ओवर की दूसरी गेंद (35.2) पर केदार जाधव ने बांग्लादेश को पांचवा झटका दिया, जब मुश्फीकुर रहीम (61 रन, 85 गेंद, 4 चौका) उनकी गेंद को कोहली के हाथों में खेल बैठे।
43वें गेंद की तीसरी गेंद पर जब बांग्लादेश का कुल स्कोर 218 रन था, जसप्रीत बुमराह ने मोसद्दक हुसैन को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर भारत को छठी कामयाबी दिलाई। हुसैन ने 22 गेंद में 3 चौके की मदद से 15 रन बनाए। आउट होने से पहले हुसैन ने महमुदुल्लाह (16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 43 गेंद में 34 रनों का योगदान दिया।
जसप्रीत बुमराह ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना दूसरा विकेट हासिल करते हुए महमुदुल्लाह (21 रन, 25 गेंद, 2 चौका) की गिल्लियां बिखेर दी। सातवें विकेट के लिए महमुदुल्लाह (4 रन) और मुर्तजा (7 रन) की साझेदारी ने 15 गेंद में 11 रन जोड़े।

आठवें विकेट के लिए मैदान पर उतरे तस्कीन अहमद (10 रन) ने मशरफे मुर्तजा (23 रन) के साथ पांच ओवर में 35 रनों की साझेदारी की और बांग्लादेश के स्कोर को 50 ओवर में 264 तक पहुंचा दिया।

No comments:

Post a Comment