Pages

click new

Friday, June 2, 2017

आगर-मालवा : इनामी फरार हत्यारा भगवान सिंह को पुलिस ने धर दबोचा


TOC NEWS

आगर मालवा : ब्यूरो चीफ – सुमित सिंह तोमर

Mob. No. :  9406678687, 9425077270

आगर-मालवा. दो वर्ष पूर्व नलखेड़ा क्षेत्र में हुई हत्या में शामिल फरार इनामी बदमाश को रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड स्थित ईदगाह मैदान से धरदबोचा। आरोपी पर जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या का आरोप था। पुलिस ने इस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी को पकडऩे के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे पुलिस रिमांड पर नलखेड़ा थाने भेज दिया गया। 

भगवानसिंह (58) पिता फतेसिंह राजपूत निवासी ग्राम नांदेड़ थाना माकड़ौन ने जमीन विवाद के चलते चंदनसिंह (45) पिता गणपतसिंह निवासी मानपुर नरवर जिला देवास की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद भगवान सिंह फरार हो गया था। तब पुलिस ने कई जगह तलाश की लेकिन सुराग नहीं मिला। तब एसपी ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। 

रविवार को भगवानसिंह के आगर में होने की सूचना मिली। तब एसपी के निर्देशन तथा एएसपी प्रदीप पटेल व एसडीओपी एनएस डावर के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव, सहायक उपनिरिक्षक चंदरसिंह खजूरिया, प्रधान आरक्षक अजय जाट, गिरजेश जाट ने उसे बस स्टैंड के पीछे स्थित ईदगाह मैदान से धरदबोचा। उसे छुरे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर नलखेड़ा थाने भेज दिया। नलखेड़ा थाना प्रभारी मोहनसिंह मौर्य के अनुसार रिमांड के दौरान आरोपी से हत्या को लेकर और नए सुराग हासिल हो सकते हैं। 

तीन आरोपी को हो चुका है कारावास

चंदनसिंह की हत्या में भगवानसिंह के साथ ही अन्य तीन और आरोपी शामिल थे। इनमे से एक महिला भी थी। नलखेड़ा थाना प्रभारी के अनुसार 25 मार्च 2015 को गुमानसिंह पिता पर्वतसिंह, सपना पति भगवानसिंह तथा श्यामसिंह पिता बलवंतसिंह और मुख्य आरोपी भगवानसिंह पिता फतेसिंह ने चंदरनसिंह को नलखेड़ा के पास स्थित ग्राम धंदेड़ा के समीप बुलाया वहां पर इनका लीज की जमीन को लेकर विवाद हुआ। इस पर सभी आरोपियों ने मिलकर चंदरसिंह का मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद चारों शव को टै्रक्टर से थोड़ा आगे लेकर गए और सड़क के समीप स्थित खुदी एक खंती में दफना दिया।

टीम को दिया जाएगा पुरस्कार

आरोपी के भागने के बाद उस पर पांच हजार रुपए का इनाम रखा गया था इस इनाम की राशि आरोपी को पकडऩे वाली टीम के सभी लोगों को दिया जाएगा।
अवनीश श्रीवास्तव, टीआई कोतवाली

No comments:

Post a Comment