Pages

click new

Wednesday, June 28, 2017

कैप्टन सरकार की तरफ से किसानों का कर्ज़ मुआफ करना एक ऐतिहासिक फ़ैसला: परमिन्दर सिंह पिंकी


TOC NEWS // फिरोजपुर ब्यूरो चीफ गुरमेज सिंह

पंजाब सरकार का बजट सभी वर्गों को राहत देने वाला:कुलबीर सिंह ज़ीरा 

फ़िरोज़पुर. कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार ने 5एकड़ ज़मीन वाले छोटे और दर्मियाने किसानों का 2लाख रुपए तक का कर्ज़ मुआफ करन का जो ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है वह अपने आप में एक मिसाल है। मुख्य मंत्री के इस फ़ैसले के साथ 10 लाख 25 हज़ार किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

कैप्टन सरकार का यह पहला ऐसा बजट है, जिस में कोई भी नया टैकस नहीं लगाया गया। बल्कि वित्त मंत्री ने किसान, मज़दूर, ग़रीब वर्ग, व्यापारी वर्ग के इलावा हर वर्ग के लोगों को बड़ी राहतों दे कर एक विकास प्रमुख बजट पेश किया है। कैप्टन सरकार की तरफ से उद्योग को 5रुपए प्रति यूनिट बिजली स्पलाई देने साथ पंजाब की उद्योग फिर रेखा पर आ कर ओर विकसित होगी, जिस सदका नौजवानों के लिए रोज़गार के बड़ी स्तर पर मौके पैदा होंगे। यह दिखावा विधायक स.परमिन्दर सिंह पिंकी ने विशेष बातचीत दौरान किया। इस मौके स.कुलबीर सिंह ज़ीरा भी उपस्थित थे।  

स.परमिन्दर सिंह पिंकी ने बताया कि बजट में कृषि के विकास के लिए 10580.99 करोड़ रुपए की व्यवस्था करके किसानी के विकास के लिए एक विशेष प्रयास किया है। इस के इलावा ऋणी किसानों को कर्ज़े से राहत देने के लिए क्रोड़ रुपए की व्यवस्था करना भी श्लाघायोग्य कदम है।

इस के बिना फसलों के खराबे का मुआवज़ा 8000 से बडा कर 12000 रुपए किया गया है। शक्ति मंत्री ने इस बजट में बुढापा,विधवा और ओर पैनशनें 500 से बडा कर 750 रुपए करन,गरीब लड़कियों की शादी के लिए आशीर्वाद स्कीम अधीन रुपए से बडा कर 21000 रुपए करना भी श्लाघायोग्य कदम हेै। ं पंजाब में नये रोज़गार के मौके पैदा करन के लिए शहीद भगत सिंह रोज़गार सृजन करने योजना अधीन याराना इंटरप्राईज़ज़ के अंतर्गत नौजवान को अपना रोज़गार शुरू करन के लिए 3प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज़े मुहैया कराने के लिए 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

इस मौके स.कुलबीर सिंह ज़ीरा ने बताया कि शिक्षा में सुधार के लिए प्राइमरी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करन के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था करना और सेहत सेवाओं में सुधार लाने के लिए 1358 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था भी की गई है। उहना शहरी विकास के लिए 4610.59 करोड़ रुपए की व्यवस्था करन, मनरेगा स्कीम अधीन रोज़गार मुहैया कराने के लिए 313.23 करोड़ रुपए, प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए 208.13करोड़, गरीबों के लिए 2000 मकानों की उसारी के लिए 25 करोड़ रुपए,आटा दाल स्कीम का पुनर निर्माण करन और बी.पी.ऐल. परविारें को चाय पत्ती और चीनी मुहैया कराने के लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था और ग्रामीण जल स्पलाई के लिए 873.35 करोड़ रुपए मुहैया कराने के लिए और पराळी को आग न लगाने वाले गाँवों की पंचायतों को माली सहायता देने के लिए 20 करोड़ रुपए की व्यवस्था करना भी श्लाघायोग्य कदम है।

उहना कहा कि 2हज़ार कृषि सोलर पंप सैट लगाने के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था करना भी इस बजट की एक विशेषता है।  फोटो केप्शन ---जानकारी देते हुए विधायक 

No comments:

Post a Comment