Pages

click new

Monday, June 26, 2017

मध्यप्रदेश में भाजपा की नहीं रेत माफिया की चल रही है सरकार : अजय सिंह


TOC NEWS
  • मुख्यमंत्री के आदेशो की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं बेखौफ रेत माफिया
  • ‘’जैत वाले दादा’’ कौन मुख्यमंत्री करें खुलासा
  • नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा प्रदेश में भाजपा की नहीं
  • रेत माफिया की चल रही है सरकार
भोपाल दिनांक 25 जून 2017|
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि जिस दिन से मुख्यमंत्री ने रेत खनन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया हैं उसी दिन से रेत माफियाओ ने सरे आम उनके आदेश की धज्जिया उड़ाकर यह बताया हैं कि प्रदेश में उनकी नहीं रेत माफियाओं की सरकार है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा की ‘’जैत वाले दादा’’ की दम देकर पूरे बुधनी होशगाबाद क्षेत्र में रेत माफिया जब ‘’सैया भए कोतवाल तो डर काहे का’’ की दम पर खुले आम अवैध रेत का व्यवसाय कर रहा हैं बल्कि पूरे प्रदेश में बेखौफ माफिया पुलिस और खनिज अमले पर हमला कर रहा हैं कि जो उनके रास्ते में आएगा मारा जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि मुरैना में रेत ट्राली रोकने पर थाना प्रभारी पर हमला, रेत माफिया द्वारा महिला आई.ए.एस. अफसर को धमकी और जैत निवासी रेत माफिया के सीधे मुख्यमंत्री से जुड़े होना इस बात का प्रमाण है कि पूरी सरकार ने रेत माफिया के सामने घुटने टेक दिए हैं और उन्हें संरक्षण प्राप्त है।
उन्होने  कहा की रेत माफियाओं के आगे शासन प्रशासन बौना बना है क्योकि उसके तार भाजपा सरकार के मुखिया से लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओ से सीधे जुड़े हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नमामि देव नर्मेदे सेवा यात्रा के जरिए सरकारी पैसा लुटाने वाले मुख्यमंत्री का माँ नर्मदा सहित प्रदेश की किसी भी नदी से कोई प्रेम नहीं है वे सिर्फ ढ़ोग ही कर रहे हैं।
सरेआम उनके आदेश की पूरे प्रदेश में रेत माफिया धज्जिया उड़ा रहा हैं। सरकार मौन होकर देख रही हैं। उन्होने कहा कि मिसरोद पुलिस ने एक ही नंबर के चार डंपर रेत से भरे पकड़े उसके मालिक सचिन मालवीय और इनके पिता राकेश मालवीय मुख्यमंत्री के करीबी हैं।
जिन्होंने पुलिस को धमकी दी की जैत वाले दादा से बात कर लो। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की ‘’जब सैया भए कोतवाल तो डर काहे का’’। मुख्यमंत्री के नाम पर पूरे बुधनी क्षेत्र में रेत माफियाओ की पौ बारह है प्रशासन उनके सामने नतमस्तक हैं। उन्होंने कहा कि पूरे बुधनी और होशगाबाद के लोग यह जानते हैं की मालवीय परिवार सतह से शीर्ष तक कैसे पहुंचा।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि जबसे शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने हैं तब उनका डंपर प्रेम जग जाहिर हैं। पहले उनका परिवार फर्जी तरीके से डंपर का मालिक बना और अब उनके करीबी भाई भतीजे उनके संरक्षण में अवैध रेत उत्खनन में डंपर चला रहे हैं।
उन्हांने ने कहा की बेखौफ रेत माफियाओ का दुःसाहस है की वे खुले आम एक ही नंबर के चार डंपर सड़को पर चला रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की है की वे जैत वाले दादा कौन है इसका खुलासा करे और बताएं की मालवीय परिवार से उनका क्या रिश्ता है जो उनके साथ मंच साझी कर रहा है।
लोकदेश की खबर 

No comments:

Post a Comment