Pages

click new

Saturday, June 10, 2017

मध्यप्रदेश में अहिंसा के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जिम्मेदार – कक्काजी

शिव कुमार शर्मा कक्काजी के लिए चित्र परिणाम


TOC NEWS
भोपाल। देश के एक राष्ट्रीय चैनल एनडीटीवी चेनल के कार्यक्रम प्राइम टाइम में रविश कुमार से चर्चा करते हुए किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा कक्काजी ने मध्यप्रदेश के किसानों में फैले इस असंतोष और उनके इस असंतोष के बाद सड़कों पर फैली ङ्क्षहंसा के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही जिम्मेदार माना है, शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीटें लेकिन शिवराज सिंह के राज्य में प्रदेश का किसान शोषित पीडि़त और अपमानित हुआ है यही वजह है कि आज किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहा है। 
कक्काजी का आरोप है कि आंदोलन हमारी यूनियन ने चलाया और जो संघ से जुड़ी भारतीय किसान संघ ने हमें मौखिक समर्थन भर दिया लेकिन वह हमारे आंदोलन में सहभागी नहीं थी लेकिन मुख्यमंत्री ने उसी संघ के नेताओं को बुलाकर समझौते की घोषणा कर दिये जाने के बाद यह आंदोलन और उग्र रूप धारण किया। जब उनसे यह पूछा गया कि यह आंदोलन कैसे समाप्त हो तो उनका कहना था कि आंदोलन जिन संघों ने शुरू किया था उन सभी को बैठाकर मुख्यमंत्री पहल नहीं करते तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। 
आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलियों से मरे किसानों के बारे में कक्काजी कहते हैं हमारे पास उस घटना के वीािडयो क्लिींग हैं और उसमें यह बात साफ होती है कि पुसिल ने आंदोलन करने वाले लोगों को बुलाया और उनसे बमुश्किल डेढ़ दो मिनट चर्चा की और उसके बाद चर्चा बंद कर पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गोली चलाना प्रारंभ कर दी, 
लेकिन इस गोली चालन करते समय पुलिस ने सर्वोच्च नयायालय के उस निर्देश के भी ताक में रख दिया जिसमें पुलिस को गाली चलाने के निर्देश कम के नीचे से हैं लेकिन इस आंदोलन में जितने भी लोग पुलिस की गोली से मरे या घायल हुए उन सभी पर पुलिस ने उनके सीने पर गोली चलाई, किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कक्काजी कहते हैं कि हमने तो सरकार से यह भी कह दिया है कि यदि वह व्यवस्था नहीं संभला पा रहे हैं तो हम अपन आंदोलन वापस लेने के तैयार है क्योंकि हमें हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाष्त नहीं है।

No comments:

Post a Comment