Pages

click new

Tuesday, June 27, 2017

शिवराज सरकार के राज्य में लगातार हो रही है पत्रकारों की हत्या और लगातार प्रताड़ित करने की घटनाएं : विनय डेविड


TOC NEWS
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के राज्य में लगातार पत्रकारों को प्रताड़ित और उनकी हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है जनता की सेवा और सटीक खबरों को दिखाने छापने के विरोध में संदिग्ध लोगों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिए जाने के कारण आज पत्रकार निडरता से अपना कार्य करने मैं असहज हो रहा है सरकार और प्रशासन की पत्रकारों के प्रति ढुलमुल रवैया के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं मंदसौर के पत्रकार कमलेश जैन की हत्या के विरोध में पत्रकार साथियो में आक्रोश है.

मंदसौर युवा पत्रकार कमलेश जैन पिपलिया मंडी के हत्यारों को पुलिश द्वारा शीघ्र गिरप्तारी को लेकर समस्त पत्रकरो ने अनिश्चित धरना गाँधीचोरहा पर दिया गया जिसमें बर्निंग पॉलिटिक्स के प्रधान संपादक प्रकाश शर्मा द्वारा भी धरना में सहयोग प्रदान किया और उन्होंने कहा कि पत्रकरो को अपनी लड़ाई लड़ने और हत्यारो को गिरप्तार करने के लिए धरना प्रदशन करना पड़ रहा है ,,,,,ये बड़ी सोचने और विचारिये बात है ,,,,ये काम नेता या आम आदमी करता है जिसकी सुनवाई नही होती है तो धरना प्रदशन करता है और फिर प्रेस मीडिया उसको आगे तक संबद्धित अधिकारियों को अवगत करवा कर उनकी मांगे पुर्ड करवाई जाती है अगर ये हालात रहे तो अचे दिनों में कही गड़बड़ी हो सकती है कि प्रेस और मीडिया धरना करे ये अचे संकेत नही है ,,,,,पहली बार देखने मे आ रहा कि प्रेस धरना प्रदशन कर रहा है ।
मंदसौर और मंदसौर के अधिकारियों के लिए अचे संकेत नही देता है ,,,,जो कोई भी आरोपी हो उसको त्वरित गिरप्तारी होना चाहिए इससे आम जनता और प्रेस मीडिया में अचे संकेत जाए ।

वंदेमातरम
जयभारत
*************************

No comments:

Post a Comment