Pages

click new

Friday, June 30, 2017

धौंस दिखाना बंद करे चीन, नहीं तो घुसकर मारेंगे : आर्मी चीफ

TOC NEWS
New Delhi: चीनी सेना ने भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल विपिन रावत की इस टिप्पणी को आज बेहद गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है कि भारत ढाई मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार है।
चीनी सेना ने रावत से कहा कि वह युद्ध का शोर मचाना बंद करें। रावत ने कहा था कि चीन और पाकिस्तान के साथ-साथ अंदरूनी सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। 
सेना प्रमुख की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता कर्नल वू क्वियान ने कहा, ऐसा बड़बोलापन बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में 1962 के भारत-चीन युद्ध का परोक्ष तौर पर हवाला देते हुए कहा, हमें उम्मीद है कि भारतीय थलसेना में एक खास शख्स इतिहास से सबक लेंगे और युद्ध के लिए ऐसे शोर मचाना बंद करेंगे। चीनी सेना की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब सिक्किम सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। जनरल रावत ने हाल में कहा था, भारतीय थलसेना ढाई मोर्चो पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। 
उधर चीन की सेना ने आज भूटान के इस आरोप से इनकार किया कि उसके सैनिक भूटान की सीमा में घुसे और कहा कि उसके सैनिक चीन के क्षेत्र में ही तैनात रहते हैं। चीन ने भारत से उसकी गड़बड़ियों को भी ठीक करने को कहा। चीन के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यहां मीडिया से कहा, मुझे इस बात को ठीक करना है जब आप कहते हैं कि चीन के सैनिक भूटान की सीमा में घुसे। चीन के सैनिक चीन की सीमा में ही तैनात रहते हैं।

No comments:

Post a Comment