Pages

click new

Tuesday, June 6, 2017

‘NDTV ने संबित पात्रा को अपने दफ़्तर से भगा दिया, इसलिए CBI ने प्रणय रॉय के घर छापा मारा’

‘NDTV ने संबित पात्रा को अपने दफ़्तर से भगा दिया, इसलिए CBI ने प्रणय रॉय के घर छापा मारा’ के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS

कुछ ही दिन पहले बीजेपी नेता संबित पात्रा एनडीटीवी के एक शो में शिरकत कर रहे थे, जहां से एंकर निधि राजदान ने उन्हें शो से बाहर जाने को कह दिया था।

एनडीटीवी के को-फाउंडर प्रणय रॉय (PTI File photo)
NDTV के को-फाउंडर प्रणय रॉय के घर सीबीआई छापों पर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। जी न्यूज़ के एंकर रोहित सरदाना ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि तो केजरीवाल के समर्थकों का मानना है कि एनडीटीवी के दफ़्तर पर छापे इसलिए मारे गये क्योंकि कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी की एक एंकर ने बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा को अपने शो से भगा दिया था।

दरअसल रोहित सरदाना जनता का रिपोर्टर नाम के यूजर से आए ट्वीट पर टिप्पणी कर रहे थे, इस ट्वीट में लिखा था कि प्रणय रॉय के घर में छापा उस वाकये के तुरंत बाद हुआ है जिसमें एनडीटीवी की एंकर निधि राजदान ने बीजेपी नेता संबित पात्रा को अपने शो से जाने को कह दिया था। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रोहित सरदाना ने लिखा, ‘ तो सीबीआई ने उनके दफ़्तर पर छापा इसलिए मारा क्योंकि एनडीटीवी ने संबित पात्रा को डिबेट से बाहर भगा दिया था? वाह रे केजरीवाल के चापलूसो।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कई टीवी शो में दिखने वाले बीजेपी नेता संबित पात्रा एनडीटीवी के प्रोग्राम में पहुंचे थे, लेकिन शो की एंकर निधि राजदान ने संबित पात्रा को शो छोड़ने के लिए कह दिया था। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त रुप से वायरल हो गया था।

रोहित सरदाना के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लिखा है कि, ‘प्रणय रॉय के घर छापे से स्तब्ध हूं, वे बहुत ही सम्मानित और जाने-माने शख्सियत हैं ये गलत ट्रेंड देश में चल रहा है।’ पत्रकार राणा अय्यूब ने ट्वीट किया है कि, अरुण शौरी ने सही कहा था देश में एक तरह से अघोषित आपातकाल का माहौल है। एनडीटीवी ने सीबीआई के छापे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि संस्थान को परेशान करने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है। रविकांत नाम के यूजर ने लिखा है कि इसी सरकार ने पाकिस्तान से पैसे मिलने के सबूत के बावजूद हुर्रियत पर बैन नहीं लगाया।

No comments:

Post a Comment