Pages

click new

Tuesday, June 20, 2017

SDM ने राहुल, सिंधिया को कहा भगोड़ा, सत्याग्रह को बताया नौटंकी

SDM ने राहुल, सिंधिया को कहा भगोड़ा, सत्याग्रह को बताया नौटंकी के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS

श्योपुर। विजयपुर एसडीएम लोकेश कुमार जांगिड़ ने कांग्रेस नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने व्हाट्सप ग्रुप पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के आंदोलन को नौटंकी बताया। साथ ही सिंधिया और राहुल गांधी को किसानों को मुसीबत में छोड़ विदेश में छुट्टी मनाने की बात तक लिख दी।

इतना ही नहीं कांग्रेस के दो कद्दावर विधायकों को एसडीएम ने भगोड़ा और असामाजिक तत्व भी बता डाला। गौरतलब है कि इससे पहले भी एसडीएम विधायक के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी वाट्सएप पर कर चुके हैं। एसडीएम द्वारा राहुल गांधी और सिंधिया के लिए उपयोग की गई भाषा से कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया है।
शनिवार को विजयपुर नपा अध्यक्ष के पति और कांग्रेस नेता विनोद गोटईया ने अधिकारी जनसमूह नामक वाट्सएप ग्रुप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उपवास पर एक न्यूज चैनल द्वारा किए गए खुलासे की खबर का लिंक डाला था। जिसमें सीएम के उपवास को नौटंकी और पहले से फिक्स बताया गया है। इस पोस्ट के जवाब में एसडीएम जांगिड़ ने लिखा है कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया का उपवास क्या है? जब किसान परेशान थे तब आपके महाराज विदेश में छुट्टियां मना रहे थे। एक सप्ताह बाद उन्हें सुध आई।
इसके बाद एसडीएम ने दूसरी पोस्ट डाली जिसमें लिखा कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और शकुंतला खटीक जैसे विधायकों का क्या जो जनता को भड़का रहे हैं और अब भागते फिर रहे हैं। ऐसे आसमाजिक तत्वों पर प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा। एसडीएम यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी तक के लिए लिख दिया कि हां राहुल बाबा अभी ननिहाल में हैं। गर्मी की छुट्टियां मनाने।

एसडीएम वाट्सएप ग्रुप छोड़ हो गए लेफ्ट

जिस वाट्सएप ग्रुप पर एसडीएम जांगिड़ ने यह बातें लिखी हैं उसमें प्रभारी मंत्री ललिता यादव, सांसद अनूप मिश्रा, जिले के दोनों विधायक, ग्वालियर कमिश्नर, कलेक्टर-एसपी, पूर्व में श्योपुर में पदस्थ रहे कई कलेक्टर-एसपी सहित जिले के सभी प्रमुख नेता जुड़े हैं। एसडीएम के कमेंट पर जब कांग्रेस नेताओं का विरोध बढ़ने लगा और शिकायतें सीनियर अफसरों तक पहुंचने लगीं तो एसडीएम वाट्सएप ग्रुप छोड़ लेफ्ट हो गए।

पहले भी कर चुके हैं आपत्तिजनक कमेंट

एसडीएम जांगिड़ ने पहली बार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानवाजी नहीं की है। 7 मई को भी उन्होंने पत्रकारों के साथ-साथ विजयपुर विधायक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास रावत के लिए भी अभद्रता की थी। इसी वाट्सएप ग्रुप पर 7 मई की पोस्ट में एसडीएम जांगिड़ ने लिखा था कि पांच बार विधायक रहने वाले रामनिवास रावत ने क्षेत्र के विकास में कौन से दीपक जला दिए। जब पीडब्ल्यूडी मंत्री थे तब कितनी सड़कें बनवा दीं? विधायक कोई सकारात्मक और सृजनशील काम करें तो जानें? एसडीएम ने इससे आगे अहंकार भरे शब्दों में लिखा था कि, विधायक रावत भोपाल शिकायत करने जाते हैं तो भोपाल में सुनता कौन है उनकी। इसके बाद हंसी के रूप में एसडीएम ने हाहाहाहा तक लिख दिया।

'भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे है एसडीएम'

कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान का कहना है कि एसडीएम जांगिड़ प्रशासनिक अफसर होते हुए भी भाजपा के एजेंटों की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस किसानों के शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। विदेशों में छुट्टी तो पीएम भी मनाकर आ रहे हैं और फिर जाने की तैयारी में है। एसडीएम जांगिड़ उनके खिलाफ ऐसी बातें लिखकर बता दें। एसडीएम पहले भी विजयपुर विधायक के लिए अभद्रता कर चुके हैं। विधायक रावत को भी एसडीएम की उदंडता को गंभीरता से लेना चाहिए। वहीं विधायक, विजयपुर रामनिवास रावत का कहना है कि मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध करूंगा कि वह प्रशासनिक अफसरों के लिए पार्टी में कोई अलग से प्रवक्ता का पद बना दें।

'मुझे नहीं देना कोई प्रतिक्रिया'

एसडीएम, विजयपुर ,लोकेश कुमार जांगिड़ से जब इस मामले के संबंध में बात की गई तो उन्होंने दो टूक जवाब देकर फोन काट दिया कि मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देना।

No comments:

Post a Comment