Pages

click new

Tuesday, July 25, 2017

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति बने : हम अनेकता के बावजूद एकजुट और एक हैं - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति बने के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS

नयी दिल्ली : देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने आज शपथ ग्रहण किया. उन्हें मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने शपथ ग्रहण करवाया. एनडीए उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीवार मीरा कुमार को चुनाव हराया है और लगभग दो तिहाई वोट हासिल किये थे. 
कोविंद ने आज से 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जगह ले ली. शपथग्रहण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि पूरी विनम्रता के साथ इस पद को स्वीकार करता हूं. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हम अनेकता के बावजूद एकजुट और एक हैं. उनके शपथ ग्रहण सुबह दस बजे से शुरू हुआ है जो लगभग दो बजे दोपहर तक चलेगा. 
इस दौरान गरिमापूर्ण परंपरा के अनुसार, विविध प्रकार के कार्यक्रम हो रहे हैं. रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण के लिए प्रणब मुखर्जी उन्हें राष्ट्रपति भवन से संसद भवन लेकर पहुंचे, जहां केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रगान के बाद शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की गयी. इस दौरान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित अनेकों विशिष्ट हस्तियां मौजूद रहीं. परंपरा के अनुसार, संसद परिसर में नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगवानी उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व स्पीकर ने की.

14वें राष्ट्रपति को मिली 21 तोपों की सलामी, कोविंद की स्पीच की 10 बातें

रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को देश के 14वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर ने उन्हें शपथ दिलाई. इसके बाद सम्मान में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लोकसभा स्पीकर सुमीत्रा महाजन सहित सभी केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहें.

अपने पहले भाषण में रामनाथ कोविंद ने देश की 125 करोड़ जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वे देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे

No comments:

Post a Comment