Pages

click new

Saturday, July 29, 2017

विराट कोहली ने गॉल टेस्ट में अपना 17वां शतक ठोकते हुए रचा इतिहास

विराट कोहली ने गॉल टेस्ट में अपना 17वां टेस्ट शतक जड़कर रचा नया इतिहास (Getty)

TOC NEWS // TIMES OF CRIME

विराट कोहली ने गॉल टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका के खिलाफ अपना 17वां टेस्ट शतक बनाकर रचा इतिहास

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गॉल टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक ठोका, कोहली ने महज 133 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी ठोकी. इस सेंचुरी के साथ ही कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. अब वह कप्तान के तौर पर सबसे कम पारियों में 10 टेस्ट शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
कोहली ने कप्तान के तौर पर अपनी 44वीं पारी में अपना 10 टेस्ट शतक जमाकर ये रिकॉर्ड बनाया. इस मामले में विश्व रिकॉर्ड महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर है, जिन्होंने महज 26 पारियों में ही कप्तान के तौर पर 10 टेस्ट शतक बनाए थे. इस मामले में कोहली दुनिया में पांचवें नंबर पर हैं.
वहीं कोहली ने कप्तान के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की. कोहली ने इस शतक से पहले श्रीलंका के खिलाफ 2015 में गॉल में ही शतक लगाया था. सचिन ने कप्तान के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में 1997 में कोलंबो टेस्ट में 143 और 139 रन की पारियां खेली थीं.
(विराट कोहली के बल्ले का कमाल, गॉल टेस्ट में तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड)
इससे पहले तीसरे दिन कोहली विदेशी धरती पर सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने थे. कोहली ने 17 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए सचिन तेंदुलकर (19) का रिकॉर्ड तोड़ा था.

No comments:

Post a Comment