Pages

click new

Wednesday, July 26, 2017

लो आ गया 200 रुपये का नोट, 2000 रुपये के नोट होंगे खत्म


TOC NEWS

अगले महीने से जनता के जेब में होगा 200 रुपये का नोट

RBI कुछ दिन पहले हीं प्रिंटिंग प्रैस को नोटिस जारी कर 200 रुपए के नोट छापने को कहा था। आरबीआई नोटबंदी के बाद आए 2000 के नोट के बाद 200 रुपए का नया नोट भारत में पहली बार लाने वाला है। वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त के पहले सप्ताह तक 200 का नया नोट जनता के जेब में डालने की कोशिश में है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, वित्त मंत्रालय 500 रुपये के नोटों के अधिक उत्पादन को बढ़ाने में लगे हुए हैं और वहीं 200 रुपये का नोट बाजारों में आने से भी नकदी की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। अब ये सवाल उठता है क्या सच में बाजार में हो रहे नोट की समस्या से छुटकारा मिल पाएगा?
आपको बता दें वित्त मंत्रालय ने चालू वर्ष के मार्च में हीं 200 रुपये के नोट छपवाने का फैसला लिया था।
मैसूर की भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड और सलबोनी के अंतर्गत काम कर रही आरबीआई की प्रिटिंग प्रैस 200 रुपये के नोट छापने का काम कर रही है। RBI ने नकली नोटों को जांच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा को जोड़ने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि नई करेंसी का क्वालिटी चैक भी किया जा चुका है। खबर ये भी है कि सरकार जल्द ही पिछले साल अस्तित्व में आए 2000 रुपये के नोट को खत्म करने जा रही है।
आपको क्या लगता है क्या 2000 के नोट बंद होंगे? क्या 2000 के नोट को बंद करना ठीक रहेगा? आप अपना राय हमे कमेंट में जरूर दें। 

No comments:

Post a Comment