Pages

click new

Sunday, July 2, 2017

BJP सांसद हनी ट्रैप: सेक्स टेप बनाकर नेताओं को ब्लैकमेल करती थी महिला



TOC NEWS
बैतूल। जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि बैतूल जिले में निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण करायें एवं नवीन प्रस्तावित योजनाओं के लिए सर्वेक्षण एवं प्रस्ताव शीघ्रता से तैयार करें। डॉ. मिश्र ने आज बैतूल में निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने पूर्ण सिंचाई प्रोजेक्ट स्वीकृत किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पारसडोह दाहिनी नहर की नियमानुसार स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जाएगी। उन्होंने सांपना एवं बाकुड़ नहर के लाइनिंग वर्क की भी स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान आमला विकासखण्ड के लाटिया-बिछिया प्रोजेक्ट के संबंध में भी चर्चा हुई। बैठक में बेल नदी पर बैराज बनाने और ताप्ती नदी पर प्रस्तावित श्रृंखलाबद्ध बैराज बनाने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा गढ़ा सिंचाई प्रोजेक्ट की स्थिति पर भी मंत्री डॉ. मिश्र ने जानकारी प्राप्त की।
बैठक में बताया गया कि जिले में वर्ष 2005-06 में कुल 77 योजनाएं निर्मित थीं, जिनसे 13 हजार 417 हेक्टेयर में सिंचाईं से 17 हजार 692 किसान लाभान्वित होते थे। वर्ष 2016-17 तक 147 योजनाएं पूर्ण की गईं जिससे 58 हजार 51 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकी। सिंचाई क्षमता में वृद्धि से सीधे 25 हजार 578 किसानों को फायदा मिला। बैठक में जानकारी दी गई कि गढ़ा मध्यम उद्वहन परियोजना के सर्वेक्षण कार्य के लिए शासन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है। इस योजना से 6500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाईं प्रस्तावित है।
इसी प्रकार वर्धा उद्वहन मध्यम योजना के सर्वेक्षण की भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस योजना से तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाईं प्रस्तावित है। बैठक में बताया गया कि मंडलीय संरचना अंतर्गत बैतूल जिले में एक मध्यम परियोजना (पारसडोह जलाशय) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। नवीन 68 लघु जलाशय योजनाओं में से 35 जलाशयों की डीपीआर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए स्वीकृति प्राप्त होने पर उनके निर्माण से संबंधित समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण कर वर्ष 2019 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।
बैठक में सांसद ज्योति धुर्वे, विधायक हेमन्त खण्डेलवाल, चैतराम मानेकर, महेन्द्र सिंह चौहान, मंगलसिंह धुर्वे, कलेक्टर शशांक मिश्र, जल-संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता बीएस धुर्वे सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment