Pages

click new

Sunday, July 23, 2017

जनता परेशान, शौच के लिए जाएंगे तो जाएंगे कहां



TOC NEWS

जगदलपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त इलाका बनाए जाने को लेकर चल रहे सरकारी प्रयासों के बीच निगम ने शहर में जो नया प्रयास चालू किया है यह कितना सार्थक होगा इसे समझने की आवश्यकता है। फिलहाल निगम आयुक्त ने 48 वार्डों में निगम के कर्मचारी व अधिकारियों को तैनात किया है। इन्हें सुबह पांच से सात बजे तक अलग-अलग वार्ड में घूमना है और इस दौरान खुले में शौच करने वालों को सिटी बजाकर जागरूक करना है।

ऐसे लोगों की परेशानी और समस्या को निगम के कर्मचारी जानेंगे और उन्हें खुले में शौच के नुक्सान से अवगत करवाएंगे। इस पहल के बीच शहर में एक बात और निकलकर सामने आ रही है कि निगम प्रशासन ने पहले अपनी ही व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया है। ऐसी बसाहट जो निगम ने मुहैय्या करवाई है वहीं पर शौचालय को लेकर सार्थक पहल नहीं हुई है। अटल आवासों में ही सेप्टिक टैंक चोक है। ऐसे में इन इलाकों के रहवासियों का कहना है कि शौच के लिए वे कहां जाएं। अंदर व्यवस्था नहीं है और बाहर जाने पर निगम के कर्मचारी अब सिटी बजा रहे हैं।

आयुुक्त निगम एके हलदार की मानें तो स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमने जब पहल शुरू की है तो इन बातों को सामने लाया जा रहा है। जब परेशानी थी तो इसको लेकर शिकायत पहले नहीं की गई। हमारा उद्देश खुले में शौच को रोकना है साथ ही व्यवस्था को भी सही करने को लेकर पहल जारी है। गुरुवार को निगम के 48 वार्डों में निगम कर्मचारियों ने अपनी तैनाती के अनुसार खुले में शौच करने वाले करीब सौ से अधिक लोगों को सचेत किया और उन्हें अवगत करवाया कि इससे क्या नफा नुकसान होगा। निगम कर्मियों ने खुले में शौच करने वालों को यह भी बताया कि यदि उन्हें घर में शुष्क शौच चाहिए तो वे निगम में आवेदन दे सकते हैं।

गंगामुडा, दलपत सागर, प्रवीर वार्ड, लालबाग, धरमपुरा, राजेन्द्र नगर वार्ड, बोधधाट थाना रोड, महारानी वार्ड, पल्ली नाका, कुम्हारपारा, डोंगाघाट व अन्य क्षेत्रों मे खुले में शौच जाने वाले को जागरूक किया गया, साथ ही वार्डों में जहां शौचालय निर्माण संबंधी समस्या उत्पन्न हुई वहां पर सुबह से कार्यपालन अंभियता अजीत कुमार तिग्गा ने दौरा किया।

निजी शौचालय निर्माण की समस्या वार्ड के लोगों ने बताया इस पर ईई ने नाम लिखकर जल्द शौचालय निर्माण करने की बात कही। वहीं आयुक्त एके हलधर ने बताया स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को खुले में शौच मुक्त करने के लिये लोगों में जागरूकता लाने के लिये निगम के अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो खुले में शौच करने वाले लोगों को जागरूक कर उनकी समस्या दूर करेंगे तथा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment