TOC NEWS
पंजाब ( फिरोजपुर ) ब्यूरो // गुरमेज सिंह की रिपोर्ट
Mob. No. : 09781235621
फ़िरोज़पुर वधीक डिप्टी कमिशनर (विकास) श्री वनीत कुमार आई.ए.ऐस ने आज केंद्रीय जेल फ़िरोज़पुर का अचानक नरीखण किया . उन्हें जेलह् में बंद कैदियों /बंदियों की मुश्किलें सुनी और उन्हों के हल के लिए सबंधित आधिकारियों को आदेश दिए इस मौके उन्हों के साथ जेल सुपरडैंट स. अजमेर सिंह राणा, डिप्टी सुपरडैंट जीवन ठाकुर कंग भी उपस्थित थे .
वधीक डिप्टी कमिशनर श्री वनीत कुमार ने केंद्रीय जेल फ़िरोज़पुर की सुरक्षा और जेल में कैदियों /हवालाती को दीं जा रही सहूलतों की समीक्षा की. उन्हें हस्पताल, लैबोटरी, ज़नाना वार्ड, फ़ैक्टरी, वर्कशाप, कैंटीन और अलग -अलग बैरकों का जायज़ा लिया उन्होंने फ़ैक्टरी का दौरा करन मौके कैदियों की तरफ से तैयार अलग -अलग तरह के समान को भी देे और उन्होंने लंगर हाल के निरीक्षण दौरान खाना ख़ुद खा कर चैक किया
इस समय वधीक डिप्टी कमिशनर ने हवालाती /कैदियों की मुश्किलें सुनने उपरांत उनको भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं का हल जल्द किया जायेगा . उन्हनो ने हस्पताल के निरीक्षण दौरान मरीज़ कैदियों का हाल चाल पूछा और उपस्थित डाक्टर को हिदायत की कि जेल में बंदियों की सेहत का ख़ास तौर पर ध्यान रखा जाये और समय -समय मरीज़ों का चैकअप किया जाये और मरीज़ा को अपेक्षित दवाएँ दीं जाए .
No comments:
Post a Comment