Pages

click new

Monday, July 31, 2017

छिन्दवाड़ा: लंबित प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करे : कलेक्टर श्री जे.के.जैन

TOC NEWS // TIMES OF CRIME

छिंदवाड़ा ( शहर ) : रिपोर्टर // प्रशांत सुब्बा 

Mob. No. : 8720031368


लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न  

छिन्दवाड़ा | 31-जुलाई-2017. कलेक्टर श्री जे.के.जैन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित पत्रों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सी.एम. हेल्प लाईन, पी.जी.सेल, जन शिकायत निवारण, जनसुनवाई और अन्य लंबित प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिंह और अतिरिक्त कलेक्टर श्री आलोक श्रीवास्तव सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
 बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिये कि सी.एम.हेल्प लाईन को रोज खोले और आवेदनो को पढ़ने के बाद प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। उन्होंने आगामी 5 अगस्त को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संदर्भ में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने जंगली सुअरों द्वारा फसल व सब्जियों को नष्ट करने पर समुचित उपाय करने, पॉलीथिन बैग के उपयोग पर प्रभावी रूप से रोक लगाने और पॉलीथिन के विकल्प के रूप में स्वसहायता समूहों के माध्यम से कपडे की थैलियां बनवाने, ग्राम रेंगा पठारढाना में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण करने, पुनर्वास ग्राम भूला को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने,
निर्माण कार्यो का भुगतान करने और निर्माण कार्य स्वीकृति के बाद कार्य शुरू नही करने पर संबंधित के विरूध्द कार्यवाही करने, जनपद पंचायत बिछुआ के सभागार निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अऋणी किसानों को लाभान्वित करने, स्वाईल हेल्थ कार्ड बनाने, खनिज प्रतिष्ठान न्यास की बकाया राशि की वसूली करने, ग्रामीण खेल मैदान बनाने, शिक्षकों का प्रशिक्षण कराने, पेंशन बीमा, अनुकंपा, ग्रेज्युटी आदि की राशि का भुगतान करने,
समस्त योजनाओं में आधार सीडिंग करने, हम्माल, तुलावटी और उनके परिवार के सदस्यों की सूची अद्यतन करने, मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत रसोईयों के आधार कार्ड लिंक करने, सशस्त्र झंडा दिवस की राशि जमा कराने, खनिज संसाधनों से प्राप्त बजट के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य करने, लाडली लक्ष्मी योजना के ई-प्रमाण पत्र बनाकर हितग्राहियों को उपलब्ध कराने, शासन से 4 एकड भूमि का पट्टा व्यवस्थापन करने आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।      
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि अधिकारी ईमानदारी व गुणवत्ता से समय पर कार्य करें। जिन अधिकारियों का कार्य समय पर नही होगा उन्हे जिम्मेदार मानते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसी नौबत न आने दे जिससे प्रकरणों के निराकरण नही होने पर शास्ति की जाये।
उन्होंने निर्देश दिये कि आवारा घूमने वाले पशुओं को कांजी हाउस में बंद करें और आवारा कुत्तो पर भी उचित कार्यवाही करें। उन्होंने यू.आई.डी. प्रोजेक्ट के अंतर्गत आई.ई.सी. फंड का उपयोग करने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में हितग्राहियों को लाभान्वित करने, नजूल व डायवर्सन की वसूली, सीमांकन करने, वनाधिकार पट्टा का कार्य पूर्ण करने आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

No comments:

Post a Comment