Pages

click new

Saturday, July 22, 2017

कलेक्‍टर ने किया ग्राम पाटखेडा में रात्रि विश्रामरात्रि चौपाल में सुनी समस्‍याएं

TOC NEWS // ( टी ओ सी न्यूज )
 कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद ने कहा कि ग्रामों में रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम कर ग्राम की समसयाओं को समझना तथा ग्रामीणों को विभिन्‍न शासकीय योजनाओं के माध्‍यम से लाभ दिलाना है। कलेक्‍टर श्री जामोद गुरूवार को जनपद पंचायत ईसागढ के ग्राम पाटखेडा में रात्रि विश्राम के पूर्व आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्‍बोधित कर रहे थे। 

   कलेक्‍टर ने कहा कि शासन के निर्देशों के परिपालन में जिले भर के अधिकारी प्रति सप्‍ताह गुरूवार को आवंटित ग्राम पंचायतों में किसी एक ग्राम में रात्रि विश्राम करेगें। उन्‍होंने गुरूवार को इसका शुभारंभ ग्राम पाटखेडा से किया। उन्‍होंने रात्रि विश्राम के पूर्व ग्राम में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से विभिन्‍न पहुलओं पर चर्चा की। उन्‍होंने शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, खाद्य, राजस्‍व, पंचायत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, फौजी नामान्‍तरण एवं स्‍वच्‍छता, पौधारोपण में विस्‍तार से चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शासन बच्‍चों को हर संभव सहायता दे रही है। ग्रामीणजन इस बात का ध्‍यान रखे कोई भी बच्‍चा पढने से वंचित न रहे।
पांच शिक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश
   कलेक्‍टर श्री जामोद द्वारा ग्राम पाटखेडा में शिक्षा की गुणवत्‍ता के संबंध में जानकारी प्राप्‍त करने के दौरान शिक्षकों की अनुपस्थिति एवं रात्रि विश्राम न करना पाये जाने पर पांच शिक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश डी.पी.सी.को दिए। इसी प्रकार भूअधिकार ऋण पुस्तिका दिए जाने में लापरवाही बरतने पर  पटवारी जगदीश की एक वेतन वृद्धि रोके जाने के निर्देश दिए।
नवीन माध्‍यमिक शाला भवन का होगा निर्माण
   ग्रामीणों की मांग पर कलेक्‍टर ने बताया कि ग्राम पाटखेडा में नवीन माध्‍यमिक शाला भवन का निर्माण पुराने जीर्णशीर्ण भवन को तोडकर नये भवन के निर्माण के लिए प्रस्‍तुत प्रतिवेदन के आधार पर स्‍वीकृति की जायेगी। साथ ही पंच परमेश्‍वर योजनान्‍तर्गत ग्राम में पुलिया निर्माण का कार्य कराया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 25 कुटीर स्‍वीकृत
   रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्‍वीकृत कुटीरों की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया कि ग्राम के 25 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास  स्‍वीकृत किए गए है। सभी हितग्राहियों के खातों में राशि भेज दी गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लें
   कलेक्‍टर श्री जामोद द्वारा ग्रामीण कृषकों से खरीब फसल बोनी, खाद-बीज की स्थिति के  बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई। उन्‍होंने कृषकों से कहा कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।  
मध्‍यान्‍ह भोजन दो समूहों द्वारा होगा वितरण
   शासकीय स्‍कूलों के बच्‍चों को मध्‍यान्‍ह भोजन मीनू अनुसार दिलाये जाने की व्‍यवस्‍था को सुदृढ करने हेतु ग्रामीणों की मांग पर अवन्तिका स्‍वसहायता  समूह के अतिरिक्त एक अन्‍य स्‍वसहायता समूह से भोजन बनवाए जाने के निर्देश दिए गए।
मॉर्निंग फॉलोअप में दिया स्‍वच्‍छता का दिया संदेश
   ग्राम पाटखेड़ा में रात्रि विश्राम के दौरान मॉर्निंग फॉलोअप कर स्‍वच्‍छता का संदेश ग्रामीणों को दिया गया।  साथ ही खुले में शौच जाने के दुष्‍परिणामों के बारे में बताया गया।

No comments:

Post a Comment