Pages

click new

Monday, July 24, 2017

बुरहानपुर शहर को फलों का शहर बनाना हैं - मंत्री श्रीमती चिटनीस

TOC NEWS 

बुरहानपुर | 24-जुलाई-2017. बुरहानपुर शहर को फलों का शहर बनाया जायेंगा। यह बात प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने रविवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर नवीन जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित औपचारिक पौधारोपण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर शहर में अधिक से अधिक संख्या में फलदार पौधें लगाये जायेंगे। जिससे कि आने वाले समय में बुरहानपुर शहर को फलों वाला शहर के नाम से पहचाना जा सकें।

 
    मंत्री श्रीमती चिटनीस ने रेणुका माता मंदिर के समीप त्रिवेणी रोपकर पर्यावरण के प्रति नागरिकों एवं स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक होने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने बुरहानपुर शहर को हरा-भरा बनाने के लिये विद्यार्थियों को संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि, पौधें बादलों को अपनी ओर आकर्षित करके वर्षा करवाते हैं। आज विकास एवं प्रकृति के संरक्षण को एक दूसरे का विरोधी माना जाता है।


लेकिन बुरहानपुर पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास करके पूरे देश में एक अनूठी मिशाल पेश करेगा। पौधों को बचाने के लिये मंत्री ने बच्चों से कहा है कि वे पौधों से ढेर सारा प्रेम करें और उन्हें सप्ताह में कम से कम एक बार पौधों को पानी अवश्य देना चाहिए। श्रीमती चिटनीस ने कृषि उपज मण्डी परिसर में जामुन, ईमली, निम्बू, कटहल, सुरजना, आम आदि फलदार पौधें लगाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना एक दिन का काम नहीं है।
 
पौधें लगाने से धैर्य का संदेश मिलता है क्योकि आज लगाये हुए पौधें भविष्य में विशाल वृक्षों का आकार लेकर हमें फल और प्राण वायु देंगे। इसलिये भविष्य की चिंता करके अपने-अपने आंगन व आसपास अधिक से अधिक पौधें अवश्य लगाये। श्रीमती चिटनीस ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन दो आंगनवाड़ियों के माध्यम से फलदार पौधों को कम से कम शुल्क लेकर वितरित किया जायें।

स्कूली विद्यार्थियों को दिया जल संरक्षण का संदेश

    पौधारोपण कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती चिटनीस ने कहा कि बारिश का पानी अनिवार्य रूप से धरती में जाना चाहिए। इसके लिये बारिश के दिवसों में घरों की छतों का पानी रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जमीन में पहुंच सकें। इससे आसपास के कुओं और ट्यूबवेलों के रिचार्ज होने के साथ-साथ भूमि का जलस्तर भी बढ़ेगा। स्कूली बच्चों को ग्राम चिल्लारा का भ्रमण अवश्य करवाया जायें, ताकि उन्हें वहां पर पहाड़ों से निकलने वाला बूंद-बूंद पानी कैसे झरने का रूप ले लेता हैं। इससे बच्चों को जरूर जल संरक्षण की शिक्षा मिलेंगी कि कैसें पानी की एक-एक बंूद का अपने आप में महत्व होता हैं।
उन्होंने कहा कि कूण्डी भण्डारे वाले क्षेत्रान्तर्गत आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पौधारोपण किया जायेंगा। यदि हमने आज कूण्डी भण्डारें की चिंता नहीं की, तो आने वाले समय में भण्डारा तो खत्म हो जायेगा और मात्र कूण्डियां रह जायेगी। इसलिये कूण्डी भण्डारे के आसपास पौधारोपण अवश्य किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि पुलिस विभाग द्वारा स्थान चिन्हिंत करके पौधारोपण करवाया जायें। 

हरियाली अमावस्या के अवसर पर लगभग 4 हजार 500 से अधिक पौंधे रोपे गये

    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पौधों का आसानी से महत्व समझाने के उद्देश्य से बच्चों को कुछ देर नाक बंद करने के लिये कहा। फिर उन्होंने बच्चों से पूछा कि नाक बंद करने के समय सबसे जरूरी क्या लगा ? तो बच्चों ने तुरंत उत्तर दिया कि श्वास लेना जरूरी हैं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्कूली विद्यार्थियों से पूछा कि पौधें क्यों लगा रहे हैं ? कितने विद्यार्थियों ने आज पौधें लगाये? तो बच्चों ने अपना हाथ उठाकर कहा हम सभी ने पौधे लगाये हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, हरियाली अमावस्या रविवार को रेणुका माता मंदिर मार्ग, संयुक्त जिला कार्यालय, नवीन जिला चिकित्सालय और सिंधीबस्ती मार्ग पर पौधारोपण किया गया।
 
इस अवसर पर सभी आमजन, जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पौधारोपण के तहत लगभग 4500 से अधिक पौधे रोपे गयें। जिसमें वन विभाग द्वारा सड़क के दोनो ओर लगभग 1500 पौधे, जिला पंचायत द्वारा मार्ग पर आने वाले शासकीय कार्यालयों के परिसरों में लगभग 1500 पौधें एवं नगर निगम द्वारा मार्ग के बीच डिवाइडर में लगभग 1500 पौधे लगाये गये। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सड़क के दोनो ओर छायादार और फलदार पौधे रोपे गये, जिसमें जैसें नीम, ईमली, गुलमोहर, करंज, अमलताश के पौधे शामिल हैं। नगर निगम द्वारा फोरलेन मार्ग के डिवाइडर पर शोभा बढ़ाने वाले पीले कनेर, सप्तपर्णी और बोगनविला पौधे लगाये गये। 

    पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, पुलिस अधीक्षक श्री आर.आर.एस.परिहार, वनमण्डलाधिकारी श्री नाहरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, सिटी मजिस्ट्रेट श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, जनप्रतिनिधिगण, आमजन, स्कूली छात्र-छात्राऐं, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित समस्त जिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment