Pages

click new

Monday, August 14, 2017

नेपानगर नगर पालिका परिषद एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के मतों की गणना 16 अगस्त को

TOC NEWS // 14 Aug. 2017

नगर पालिका परिषद एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की मतगणना हेतु अधिकारियों की बैठक ली 

बुरहानपुर | 14-अगस्त-2017. नेपानगर नगर पालिका परिषद एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के मतों  की गणना आगामी 16 अगस्त को होगी। नेपानगर पालिका परिषद की मतगणना प्रातः 9 बजे से नेपानगर हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में होगी। वहीं पंचायतों के आम/उप निर्वाचन के मतो की गणना संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में होगी।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने इस संबंध में कलेक्टोरेट सभागृह में सोमवार को बैठक ली। उन्होनें कहा कि मतगणना स्थल पर होने वाली मतगणना के दौरान धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया हैं।
उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि, बिना अनुमति के मतगणना स्थल से 200 मीटर की दूरी के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित ना हो। कोई भी व्यक्ति बिना सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के जुलूस, रैली, धरना या सभा का आयोजन/संचालन नहीं करेगा और न ही उसमें सम्मिलित होगा।
कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्र, बांस, धारदार हथियार, बल्लम, फरसा, भाला, तम्बाकु पाउच, माचिस, बीड़ी, सिगरेट आदि सामग्री नहीं ले जा सकेंगे न ही उनका प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कोई भी व्यक्ति बाजार बंद करने का न प्रयास करेगा और नही इस कार्य में सम्मिलित होगा।
कोई भी व्यक्ति सक्षम अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न ही करेगा। मतगणना परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेंगा। उन्होंने मतगणना में लगाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि मतों की गिनती का कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं निष्पक्ष रूप से हो। 

No comments:

Post a Comment