Pages

click new

Friday, August 11, 2017

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कल्ब फुट स्क्रीनिंग कैम्प में 52 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग . 31 बच्चों का निःशुल्क सर्जरी हेतु चयन  

TOC NEWS
देवास | 11-अगस्त-2017. कलेक्टर आशीष सिंह के ‍निर्देश पर जिले में आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिले तथा उनको स्वास्थ्य संबंधित निःशुल्क सेवाओं का लाभ निरंतर मिलता रहें। इसके लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं शिविर के माध्यम से प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में सीएमएचओ डॉ. एस.के. सरल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के अंतर्गत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम के माध्यम से जिले में स्क्रीनिंग की गई। जिसमें जिले की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा चिंहाकित 52 बच्चों की स्क्रीनिंग नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के डॉ. बी.आर शिन्दे द्वारा की गई स्क्रीनिंग में 31 बच्चों का चयन निःशुल्क सर्जरी हेतु किया गया।    
जिला आर.बी.एस.के. नोडल अधिकारी डॉ. के.के कल्याणी ने बताया की जिला चिकित्सालय देवास में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के माध्यम से कल्ब फुट के बच्चों की निःशुल्क सर्जरी हेतु स्क्रीनिंग केम्प आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि आर.बी.एस.के. के तहत आंगनवाडी केन्द्रों, शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त, अशासकीय स्कूलों में निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार जन्मजात विकृति, पोषक तत्वों की कमी, बच्चों में होने वाली बीमारियॉ, उम्र के अनुसार बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास में विलम्ब की पहचान (स्क्रीनिंग) कर शीघ्र उपचार की कार्रवाई की जा रही है।    
आर.बी.एस.के. की जिला कोर्डिनेर ज्योति आहिरे ने बताया की इन चयनित 31 बच्चों की सर्जरी नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) में निःशुल्क होगी। इन चयनित बच्चों व एक परिजन को उदयपुर (राजस्थान) जाने-आने और खाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर से की जाएगी। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के प्रबंधक हरीप्रसाद लड्डा, उप जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर ने चिंहांकित बच्चों की शतप्रतिशत केम्प में स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की।

No comments:

Post a Comment