Pages

click new

Tuesday, August 15, 2017

हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनी स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ


उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण


TOC NEWS
ग्वालियर | 15-अगस्त-2017. ग्वालियर जिले में स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास, धूमधाम और गरिमामय ढंग से मनाई गई। मुख्य समारोह स्थानीय एसएएफ मैदान पर आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया। आकर्षक और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस दौरान प्रस्तुत किए गए।      
प्रात: ठीक 9 बजे शुरू हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि श्री पवैया ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं कारगिल शहीदों की विधवाओं को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इससे पहले ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने एक खुले वाहन में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर श्री राहुल जैन व पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार खुले वाहन पर सवार थे। परेड में शामिल जवानों ने तीन बार हर्ष फायर कर राष्ट्रपति के जयकारे लगाए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े।      
बीएसएफ एवं एस.ए.एफ. के बैण्ड की मधुर धुन के साथ निकली संयुक्त परेड सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। परेड के मुख्य कमाण्डर की कमान आरआई श्री देवेन्द्र सिंह यादव व सहायक परेड कमाण्डर की कमान श्रीमती रूमा नाज़ ने संभाली। संयुक्त परेड में बी.एस.एफ. टेकनपुर, द्वितीय वाहिनी एस.ए.एफ., 14वीं वाहिनी एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी सीनियर बालक व बालिका, एनसीसी जूनियर बालक व बालिका, स्काउट व गाइड एवं नगर रक्षा समिति की टुकडियां शामिल हुई।
संयुक्त परेड में शौर्या दल की टोली भी शामिल थी।      
आकर्षक परेड की सलामी लेने के पश्चात मुख्य अतिथि श्री पवैया ने सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया और सभी को कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी। परेड के लिए पुरस्कार चयन समिति द्वारा लिये गये निर्णय में सीनियर वर्ग में सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर को प्रथम, द्वितीय वाहिनी एसएएफ को दूसरे एवं 14वीं बटालियन एसएएफ को तृतीय स्थान की शील्ड से नवाजा गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर गर्ल को प्रथम, एनसीसी सीनियर बॉयज को द्वितीय एवं स्काउट की टुकड़ी को तृतीय स्थान की शील्ड प्रदान की गई। सहयोगी टोलियों में शौर्या दल को प्रथम स्थान मिला। बीएसएफ और एसएएफ बैण्ड को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। अपने कार्यों को उत्कृष्ट ढंग से अंजाम देने वाले शासकीय सेवकों को भी मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर प्रमाण-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।  
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जगाया देशभक्ति का जज्बा    
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चुनी हुई शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। राष्ट्र भक्ति एवं भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत इन प्रस्तुतियों ने समारोह में खूब समां बांधा। सांस्कृतिक कार्यकमों में भारतीयम विद्यालय को प्रथम, शासकीय पद्मा कन्या उ.मा. विद्यालय को दूसरे एवं प्रगति विद्या पीठ मुरार को तृतीय स्थान की शील्ड प्रदान की गई। बड़ी संख्या में मौजूद जिले के नागरिकों ने करतल ध्वनि के साथ स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया। ईसीएस बैगलेस स्कूल, शा.क.उ.मा.वि. मामा का बाजार के छात्र-छात्राओं ने भी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।  
एसएएफ के जाबांज सुनील यादव ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे    
एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में 14वीं बटालियन एसएएफ के जवान श्री सुनील यादव ने अपने शारीरिक शौर्य से हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। उन्होंने अपने दोनों कंधों पर रस्सी के सहारे दो मोटर साइकिल उठाकर दिखाईं। साथ ही 150 सीसी की 14 मोटर साइकिल भी दोनों बाहों से अलग-अलग और एक साथ रोककर सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवैया ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  
मुख्य समारोह में इनकी रही मौजूदगी    
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम व श्री शैलेन्द्र बरूआ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। साथ ही संभागायुक्त श्री एस एन रूपला, आयुक्त परिवहन श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आईजी ग्वालियर श्री अनिल कुमार, कलेक्टर श्री राहुल जैन, अपर आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री डी डी अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, डीआईजी श्री मनोहर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष, जिला पंचायत सीईओ श्री नीरज कुमार सिंह व अपर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान व श्री शिवराज वर्मा सहित अन्य अधिकारी, पत्रकारगण, स्कूली छात्र-छात्रायें एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।  
संभागायुक्त ने मोतीमहल में किया ध्वजारोहण    
ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री एस एन रूपला ने मोतीमहल प्रांगण में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय एवं स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे भी लगाये। इस अवसर पर आयुक्त श्री रूपला ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभ कामनायें दी। इस अवसर पर राजस्व मण्डल के सदस्य श्री सुहेल अली व संभागीय अपर आयुक्त श्री डी डी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजदू थे।  कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री जैन ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, जगह-जगह लहराया तिरंगा     ओहदपुर की सुरम्य पहाडी पर बने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। यहाँ पर कलेक्टर श्री राहुल जैन ने ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।      
यहाँ पड़ाव स्थित जनसंपर्क विभाग के सूचना केन्द्र में संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री डी डी शाक्यवार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही अन्य संस्थाओं में जगह-जगह पूरे सम्मान से तिरंगा फहराया गया। प्रात: 7 बजे से 8 बजे के बीच सभी शासकीय अर्द्धशासकीय, नगरीय एवं पंचायत निकायों और शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया।  
ग्रामीण अंचलों में भी शान से लहराया तिरंगा    
स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जनपद पंचायत मुख्यालयों पर जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों में नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्षों द्वारा और ग्राम पंचायतों में सरपंचों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधरोपण, स्वच्छता आदि रचनात्मक गतिविधियां भी हुईं। 

No comments:

Post a Comment