Pages

click new

Thursday, August 10, 2017

वर्णिका का पीछा कर रहा था विकास, मगर अपहरण के प्रयास की बात नकारी



TOC NEWS
चंडीगढ़। हरियाणा छेड़छाड़ मामले में आरोपी विकास बराला ने माना है कि वह पीड़िता वर्णिका कुंडू का पीछा कर रहा था। हालांकि आरोपी ने कहा है कि उसका अपहरण करने का कोई इरादा नहीं था। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी विकास बराला और उसके साथ घटना के दौरान मौजूद आशीष को बुधवार को पकड़ लिया। विकास बराला हरियाणा भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सुभाष बराला का पुत्र है।

पुलिस ने बराला के फार्म हाउस पर भी छापा मारा था। गौरतलब है कि इस हाईप्रोफाईल मामले में 5 अगस्त को पुलिस ने आरोपी विकास बराला और उसके साथी आशीष को पकड़ा था मगर बाद में आरोपियों को जमानत मिल गई थी। इस मामले में संसद में जमकर हंगामा हुआ था।

पुलिस ने बाद में जाॅंच कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 और धारा 511 के तहत अगवा करने की कोशिश के गैर जमानती आरोप लगाए गए हैं।

दोनों आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 160 के तहत केस दर्ज किया गयाए जबकि विकास बराला के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354डी पीछा करना 341 गलत इरादा रखना 34 और 185 डट धारा रैश ड्राइविंग के मामले दर्ज किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment