Pages

click new

Thursday, August 3, 2017

शरद की नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच जदयू का आया बड़ा बयान….

शरद की नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच जदयू का आया बड़ा बयान…. के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS // TIMES OF CRIME

बिहार में महागठबंधन के टूटने के बाद जदयू में तकरार कम नहीं हो रही है. जदयू के पर्व अध्यक्ष शरद यादव सहित कई सांसद नाराज बताये जा रहे है. मधेपुरा के पूर्व विधान पार्षद विजय वर्मा ने ऐलान किया कि शरद यादव जल्द ही नई पार्टी बनाकर भाजपा के विरुद्ध पूरे देश में विपक्ष को गोलबंद करेंगे. 

वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता बता रहे है शरद यादव नाराज नहीं. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में इन नेताओं की बातों को सुना जायेगा. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने आज कहा कि जैसे सावन के बाद भादो आता है वैसे ही शरद भी आ जाएंगे. अजय अलोक ने कहा कि मौसम बदलता रहता है, जैसे सावन के बाद भादो आता है और फिर शरद ऋतु आती है वैसे ही हमारे वरिष्ठ नेता शरद यादव भी वापस आ जाएंगे.
वहीं जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि शरद यादव वरिष्ठ नेता हैं और नाराजगी किस बात की है? उन्होंने कहा कि जदयू के नेताओं के साथ नीतीश कुमार ने बैठक की थी जिसमें सबने एनडीए में जाने पर सहमति जताई थी, 
क्योंकि महागठबंधन में रहना मुश्किल था. एेेसे में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सबकी सहमति मिलने पर ही यह फैसला लिया था. ख़बरें आ रही है कि जदयू में टूट हो सकती है. जिस तरह से विजय वर्मा ने ऐलान किया है उससे लगता है कि शरद यादव अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं, जिसमें पार्टी से नाराज सदस्य शामिल होंगे. 
इसके अलावा ये भी खबर आ रही है कि पटना में आयोजित जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में शरद यादव शामिल नहीं होंगे और वो दिल्ली में अलग से कार्यकारिणी की बैठक करेंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

No comments:

Post a Comment