Pages

click new

Wednesday, August 23, 2017

रेल हादसा: सुरेश प्रभु ने ली हादसों की नैतिक जिम्मेदारी, पीएम मोदी को इस्तीफ़ा दिया?

रेल हादसा: सुरेश प्रभु ने ली हादसों की नैतिक जिम्मेदारी, पीएम मोदी को इस्तीफ़ा दिया? के लिए चित्र परिणाम
TOC NEW

मुजफ्फर नगर रेल हादसे में हुई जनहानि से सुरेश प्रभु अभी उबरे नहीं थे कि आज बुधवार को औरैया में बड़ा रेल हादसा हो गया। दोनों हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें अभी रोक रखा है। अगर सुरेश प्रभु का इस्तीफा मंजूर होता है तो वे आजाद भारत के तीसरे ऐसे रेलमंत्री होंगे जो हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देंगे। उनसे पहले भारत के इतिहास में सिर्फ दो रेल मंत्रियों ने इस तरह इस्तीफा दिया है। देश के पहले रेल मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने हादसे कि जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था। इसके बाद एनडीए कार्यकाल में नीतीश कुमार ने हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था।

यूपी में बीते चार दिनों में हुए दो रेल हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके कहा है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र से मुलाकात की और इस पूरे हमले की पूर्ण नैतिक जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे इंतजार करने को कहा है।

रेल मंत्री ने एक के बाद एक पांच ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा है कि इन दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाओं से मुझे गहरी परेशानी हुई है। यात्रियों को चोट पहुंचने से और कीमती जीवन की खोने से बेहद चिंतित हूं। उन्होंने कहा कि तीन साल में मैंने रेलवे की भलाई के लिए खून पसीना बहाया है।
सुरेश प्रभु ने अगले ट्वीट में लिखा है कि पीएम मोदी के न्यू इंडिया में ऐसी रेलवे की जरूरत है जो सक्षम और आधुनिक हो। उन्होंने कहा कि मेरा वादा था कि रेलवे उसी पथ में आगे बढ़ेगी और रेलवे उसी रास्ते पर बढ़ रही है। 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे की स्थिति को सुधारने के लिए चरणबद्ध तरीके में काफी कोशिश की गई जो कई दशकों से बुरी हालत में थी। इसकी वजह से रेलवे में काफी निवेश हुआ और कई उपलब्धियां भी हासिल की। 

No comments:

Post a Comment