Pages

click new

Tuesday, August 8, 2017

'आधी रात को बाहर घूमूं, तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा रेप हो जाए': शर्मिष्ठा मुखर्जी

संबंधित चित्र
TOC NEWS // 08 Aug 2017
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लड़कियों की आजादी पर बात करते हुए कहा है कि मैं अगर रात को 12 बजे घर से बाहर घूमूं, तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा रेप हो जाए, मेरे साथ छेड़छाड़ हो या मेरा पीछा किया जाए। मेरी गरिमा 24X7 मेरा अधिकार है। शर्मिष्ठा  मुखर्जी ने ये बात ट्वीटर के द्वारा कही। जिसके बाद अन्य लोगों ने शर्मिष्ठा के ट्वीवर अकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
शर्मिष्ठा के ट्वीटर पर @Shekhar3629 ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते है कि बहुत अच्छा मैम। आश्चर्य होता है कि हम एक विकासशील समाज हैं या फिर वापस लौट रहे हैं। वहीं @RajuSharmaINC ने लिखा कि महिलाओं को रात के 12 बजे के बाद घर से न निकलने की सलाह देने वाले लोग सरकार से महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की अपील क्यों नहीं करते। @aravind2112 नाम के ट्वीटर हैंडल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कई बार तो पुरूषों के लिए भी सुरक्षित नहीं होता। 
दुनिया का कुछ हिस्सा सुरक्षित ही नहीं है। यह सिर्फ महिलाओं की बात नहीं है। @anuttar ने शर्निष्ठा के ट्वीटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपके साथ कोई ऐसा नहीं करेगा, ये आप जानती हैं कि क्यों नहीं करेगा। @imitalisa ने लिखा कि यह सच है, लेकिन दुनिया के किस हिस्से में इस बात की गारंटी ली जाती है कि आप बाहर जाएंगे और आपके साथ कुछ नहीं होगा। यह सब बकवास है। 
शर्मिष्ठा मुखर्जी पहले भी महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर प्रतिक्रिया देती रही हैं। उनकी ये प्रतिक्रिया ऐसे समय पर आयी है जब हाल ही में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष के बेटे पर एक आईएएस की बेटी का पीछा करने और छेड़छाड़ करने का आरोप है।

No comments:

Post a Comment