Pages

click new

Wednesday, August 23, 2017

कोर्ट मैरिज के बाद युवक ने किया निकाह, उच्च न्यायालय ने दी साथ रहने की अनुमति

सुभाष तिवारी  // क्राईम रिपोर्टर सीधी
००००००००००००००००००००


【घर से भागकर युवती ने हिमांचल प्रदेश में की कोर्ट मैरिज】
【कोर्ट मैरिज के बाद युवक ने किया निकाह, उच्च न्यायालय ने दी साथ रहने की अनुमति】

TOC NEWS
सीधी। शहर के आजाद नगर मोहल्ला निवासी एक युवक व युवती एक दूजे के होने के लिए घर से अनुमति नहीं मिली तो घर छोडक़र भाग गए। वे हिमांचल प्रदेश में जाकर कोर्ट मैरिज किए। कोर्ट मैरिज के बाद युवक के द्वारा हिंदू लडक़ी से निकाह भी किया गया। परिजनों के द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं परिजनों के द्वारा मानवाधिकार का हनन का प्रकरण उच्च न्यायालय में दायर किया गया था, उच्च न्यायालय के द्वारा तर्कों को सुनने के बाद एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में रहने की अनुमति दे दी है। वे हिमांचल प्रदेश में ही अपना आशियाना बनाकर गुजर बसर कर रहे हैं।

                    मालुम हो कि आजाद नगर गली नं. दो निवासी मोह मद मेराज खांन पिता अब्दुल खालिक २१ वर्ष पड़ोस की रहने वाली एक युवती से बीते आठ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को जानकारी होने पर वे शादी को तैयार नहीं हुए। तब दोनों भागकर शादी करने का प्लान बनाए। जिसके तहत वे  २ मार्च को भागकर ज मू कश्मीर राज्य के सोनाल जिला के बद्दी में जाकर रहने लगे। वहीं ३१ मई को वे कोर्ट मैरिज किए। इधर परिजनों की शिकायत पर पुलिस के द्वारा भगाकर ले जाने वाले मोह मद मेराज के खिलाफ भादवि की धारा ३६६, ३६८ के तहत मामला पंजीवद्ध कर विवेचना शुरू की गई। परिजनों के द्वारा मानवाधिकार का हनन का मामला उच्च न्यायालय में दायर किया गया। जिस पर उच्च न्यायालय के द्वारा दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस के द्वारा तलास तेज की गई। जहां साईबर सेल के माध्यम से मोबाईल लोकेसन के द्वारा पुलिस ने १६ अगस्त को पकडऩे में सफलता पाई जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के द्वारा तर्कों को सुनने के बाद दोनों को पति-पत् नी के रूप में एक दूसरे के साथ रहने का आदेश दिया गया।

【दस हजार का था ईनाम घोषित】

                     उच्च न्यायालय के द्वारा जब युगल जोड़ो को न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया तब आनन-फानन में दोनों की सूचना देने वालों पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा दस हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की गई, जिसके बाद पुलिस को जोड़ो को पकडऩे में सफलता मिली।

【गठित हुई थी टीम】

पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने 8 अगस्त को टीम का गठन किया था। जिसमें टीआई अनिल उपाध्याय,उपनि दीपक बघेल,मप्रआ सरोज,अभिषेक ङ्क्षसह, हरिओम द्विवेदी,धीरज शर्मा, आर. आनंद कुशवाहा सायबर सेल,आर.प्रदीप मिश्रा सायबर सेल शामिल थे।

No comments:

Post a Comment