Pages

click new

Friday, August 18, 2017

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का यह कैसा स्वागत ?


TOC NEWS
भोपाल 18 अगस्त 2017, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भोपाल आगमन पर भाजपा प्रदेश ने विभिन्न समाजों को स्वागत करने के लिए आमंत्रित किया था।

इन समाजों द्वारा लिंक रोड़ नम्बर एक से भाजपा कार्यालय तक सड़क किनारे बड़े-बड़े मंच बनाए गए जहाॅ सैकड़ो कार्यकर्ता हाथों में गुलदस्ते मालाए और पुष्प् लिए दो घंटे तक प्रतिक्षा करते रहे।

अमित शाह जैसे ही साढ़े दस बजे इस मार्ग सं गुजरे स्वागत को आतुर यह समाज सड़कों पर उनके स्वागत के लिए उतर आए और उनकी गाड़ी के सामने स्वागत करने पहुचे लेकिन अफसौस इस बात का है कि अमित शाह अपनी गाड़ी में बंद कांचों के भीतर बैठे रहे उन्होनें अपनी गाड़ी का शीशा तक नहीं उतारा और हजारों रूपए के हार फूल सड़को पर ही बरबाद हो गए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले दिनों घोषणा कर चुके है कि स्वागत समारोह में हार फूल पुष्प का उपयोग नहीं किया जाएगा किन्तु उसके उलट किया गया जो गले गले में पहनाना था वह हारों की दुर्दशा सड़को पर देखने को मिली और समाज के जनप्रतिनिधियों को स्वागत बिना निराश लौटना पड़ा।

मदमस्त हाथी की तरह अमित शाह का भोपाल आगमन एक नई इवारत लिख कर चला गया है। जो भाजपा के लिए निराशा जनक है।

शाह के आने के पहले आडवाणी का नाम हटाया....!!!

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भोपाल आने से कुछ घंटे पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय में लगी पार्टी के वरिष्ठ लालकृष्ण आडवाणी के नाम की पट्टिका उखाड़ दी गई है। आड़वाणी प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया था तब यह पट्टिका लगाई गई थी। अभी यह नहीं पता कि यह पट्टिका किसके कहने पर उखाडी गई है।

यह कैसा स्वागत....??
अमित शाह के स्वागत में भोपाल में हजारों कार्यकर्ता सडकों पर उतरे...सौ से अधिक स्वागत मंच बनाए गए....लेकिन पूरे रास्ते शाह ने मुस्कुराना तो छोडिए....अपनी कार का शीशा तक नहीं उतारा। उनके इस व्यवहार से कार्यकर्ता और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों को निराशा हुई जो घंटों उनके स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाए खड़े थे।
अब देश नहीं...नेता भी बदल रहे हैं !!!



No comments:

Post a Comment