Pages

click new

Thursday, September 7, 2017

सीबीआई का लालू यादव और तेजस्वी यादव को सम्मन, सुनवाई 11 सितंबर कोसीबीआई का लालू यादव और तेजस्वी यादव को सम्मन, सुनवाई 11 सितंबर को

TOC NEWS

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ समन जारी किया है। यह समन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन(IRCTC) के होटलों के आवंटन के दौरान किए गए कथित घोटाले के संबंध में जारी किया गया है। लालू प्रसाद यादव को सीबीआई ने सुनवाई के लिए 11 सितंबर को बुलाया है। वहीं तेजस्वी को 12 सितंबर के दिन सुनवाई के लिए बुलाया है

बता दें कि आरोप है कि ओडिशा स्थित पुरी, झारखंड के रांची में गलत तरीके से होटल का आवंटन किया गया। आरोप यह भी है कि लीज पर होटल देने के बादले पटना में जमीन मिली जिस पर मॉल बन रहा है। लालू पर साल 2005 में दो होटल लीज पर देने में गड़बड़ी करने का आरोप है। इसके तहत CBI दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत 12 जगहों पर छापा मारा था।
इसके साथ ही साल 2006 में IRCTC के MD के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था।

CBI ने आवंटन से जुड़े सुजाता समूह के रांची, पुरी और पटना स्थित होटल चाणक्य पर भी छापा मारा था। CBI ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, सरला गुप्ता (आरजेडी नेता पीसी गुप्ता की पत्नी) के खिलाफ मामला दर्ज कियाथा। CBI ने IRCTC के एमडी रहे पीके गोयल और सुजाता समूह के विज कोचर, मेसर्स लारा प्रोजेक्ट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

No comments:

Post a Comment