Pages

click new

Tuesday, September 5, 2017

पत्नी के 72 टुकड़े करने वाले आरोपी को उम्र कैद की सजा

TOC NEWS

देहरादून के चर्चित अनुपमा हत्याकांड में शुक्रवार को कोर्ट का फैसला आया। जबकि गुरुवार को इस मामले में आरोपी पति राजेश गुलाटी को पत्नी अनुपमा की हत्या में दोषी ठहराया था। बीते गुरुवार को राजेश गुलाटी को पुलिस ने कोर्ट में दोपहर करीब सवा दो बजे पेश किया था। इस दौरान कोर्ट में उसके पिता, बहन और भतीजी मौजूद थे। 

परिजनों को सामने देखा तो उसकी आंख में आंसू निकलने लगे। बहन बार-बार रोने लगती। वहीं राजेश को जैसे ही कटघरे में खड़ा किया गया, उसके हांथ पांव कांपने लगे। दोषी करार दिए जाने के बाद वह कटघरे में काफी देर तक चुपचाप खड़ा रहा। 

पिता से बात करने का प्रयास किया, लेकिन पिता ने कुछ नहीं बोला। कुछ देर बाद बहन उसके पास पहुंची और उससे बातचीत की। अनुपमा की हत्या के बाद भी राजेश के सिर पर खून सवार था। एक-एक कर वह लाश को ठिकाने लगाने का सामान जुटाता रहा। बाजार से मार्बल कटर लाया और अनुपमा की लाश के टुकड़े करने लगा। 

लाश काटते वक्त मार्बल कटर का ब्लेड टूट गया, मगर राजेश के हाथ नहीं कांपे। यह उस शैतान बने इंसान की हकीकत है, जो अपनी पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत करता था। सात साल तक प्यार के रिश्ते और फिर 11 साल तक पत्नी के रिश्ते में अनुपमा हर कदम पर उसके साथ रही। इन 18 वर्षों में राजेश और अनुपमा के रिश्तों में कई मोड़ आए। 

मगर, 17 अक्टूबर 2010 को अनुपमा की हत्या के बाद वह इस हद तक जा पहुंचा कि उसे एक बार भी 18 साल के सफर की याद नहीं आई। 20 अक्टूबर 2010 को राजा रोड पर मार्बल कटर खरीदने पहुंचा। दोपहर साढ़े 11 बजे मार्बल कटर खरीदकर लौटा और लाश काटने लगा। तभी कटर का ब्लेड टूट गया। दोपहर दो बजे फिर दुकान पर पहुंचा। 

ब्लेड टूटने का साल्यूशन पूछकर 230 रुपये का नया ब्लेड खरीदकर ले गया। ब्लेड कैसे लगेगा, दुकानदार से यह पूछना भी नहीं भूला। घर पहुंचने के बाद ब्लेड लगाने के बाद मशीन की ज्यादा आवाज आने लगी। 

इस पर वह फिर राजा रोड पहुंचा और लोहा काटने का कटर खरीदकर घिनौने खेल में जुट गया। कहते हैं कि मुजरिम कितना भी बड़ा शातिर क्यों न हो, लेकिन एक न एक दिन गुनाह सामने आ ही जाता है और उस गुनाह की सजा भी मिलती है।

No comments:

Post a Comment