Pages

click new

Sunday, September 3, 2017

नगर निगम में घोटाला उजागर करने वाली अधिकारी का तबादला



TOC NEWS
भोपाल नगर निगम में हुए 200 करोड़ रुपये के घोटाले को उजागर करने वाली आयुक्त छवि भारद्वाज का तबादला कर दिया गया है। नाराज विपक्षी कांग्रेस ने महिला अधिकारी के तबादले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री चौहान भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर एक बार फिर सामने आया है।

उन्होंने कहा कि भोपाल नगर निगम की वाहन शाखा में 200 करोड़ रुपये के घोटाले को सामने लाने वाली आयुक्त छवि भारद्वाज को अचानक छुट्टी के दिन हटाना, इस बात का प्रमाण है कि इस घोटाले में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री बचाना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का संकल्प लिया था, लेकिन इसके विपरीत पिछले चार साल में मुख्यमंत्री के जो भी कदम उठे, वे भ्रष्टाचारियों को बचाने, उन्हें अच्छी पोस्टिंग देने और घोटाले उजागर करने वाले अधिकारियों को हटाने के रहे हैं।

अजय सिंह ने आगे कहा कि कटनी के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी हों या सतना नगर-निगम के आयुक्त कथूरिया की पोस्टिंग हों, ये दोनों मामले मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अंतर के सबूत हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह श्योपुर में एडीएम वीरेंद्र कुमार को इसलिए हटाया गया, क्योंकि उन्होंने 321 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए लोगों को उस जमीन से बेदखल कर दिया। सरकार को उनकी यह कार्रवाई इसलिए रास नहीं आई, क्योंकि जिनके कब्जे से सरकारी जमीन वापस ली गई, वे बीजेपी के लोग थे।

No comments:

Post a Comment