Pages

click new

Saturday, September 9, 2017

पहले ही हफ्ते में बिग बी के केबीसी ने किया धमाका, बड़े शोज को दिया पछाड़

TOC NEWS

35 वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में 'खतरों का खिलाड़ी' नंबर 1 पर है वहीं 'केबीसी 9' आते ही दूसरे स्थान पर काबिज हुआ है

TRP Report : पहले ही हफ्ते में बिग बी के केबीसी ने किया धमाका, बड़े शोज को दिया पछाड़
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गयी है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

खतरों के खिलाड़ी 8

Khatrone-Ke-Khiladi-8-epiosde-4

लगातार तीसरे हफ्ते रोहित शेट्टी का कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'खतरों का खिलाड़ी 8' टीआरपी मीटर में टॉप पर काबिज है. इस शो में अपने फेवरेट टीवी स्टार्स सितारों को खतरों से खेलता हुआ देखकर दर्शक रोमांच से भर जाते हैं. इस बार के सीजन में भी रोहित सभी कंटेस्टेंट से जबरदस्त स्टंट करवा रहे हैं और इन दिनों इसकी लोकप्रियता इस कदर लोगों के सर चढ़कर बोल रही है कि यह शो पहले पायदान पर है.

कौन बनेगा करोड़पति

kbc9

इस हफ्ते दूसरे नंबर की पोजीशन पर अमिताभ बच्चन के सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने धमाकेदार एंट्री मारी है. आते ही ये शो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा गया है. बिग बी की पर्सनालिटी, उनकी आवाज,उनका जज्बा और शो का बेहतरीन फॉर्मेट इस बार भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो गया है.एक आम इंसान के करोड़पति बनने के सपने को सच साबित करवाने वाले अमिताभ एक बार फिर से हाजिर है. लगभग तीन साल के बाद एक बार फिर से अमिताभ अपने मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन में नजर आ रहे हैं. इस शो ने शुरुआत से ही लोगों का ध्यान खींचा है और 35 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह दूसरे पायदान पर है.

कुमकुम भाग्य

Munni-in-Kumkum-Bhagya

इस हफ्ते तीसरे नंबर जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते है कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

taarak-mehta

इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' ने धमाकेदार वापसी करते हुए चौथा स्थान हासिल किया है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है. 35वें हफ्ते में यह शो चौथे पायदान पर है.

महाकाली: अंत ही आरम्भ है

Mahakaali_Pooja_Sharma_1

इस हफ्ते टीआरपी रेस में कलर्स का लोकप्रिय पौराणिक शो 'महाकाली अंत ही आरम्भ है' पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.पिछले हफ्ते चौथे पायदान पर रहने वाला यह शो पाँचवे स्थान पर खिसक गया है.

लेकिन सबसे बड़ा झटका जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' को लगा है. इस हफ्ते ये शो टॉप 5 से बाहर निकल गया है. लगता है शो में को ज्यादा दिनों तक खींचते रहना अब दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए लगातार टॉप पर रहने वाला अब ये शो धीरे धीरे नीचे खिसकता जा रहा है.

saregama

ख़ास बात ये भी है कि शहरी क्षेत्रों में स्टार प्लस को इस हफ्ते कलर्स से मात कहानी पड़ी है. कलर्स ने कई हफ्तों से टॉप पर काबिज स्टार प्लस को पछाड़ कर नंबर 1 की कुर्सी हासिल की है

आइए एक नजर डालते है इस हफ्ते की BARC रिपोर्ट पर…

टॉप 10 चैनल्स (शहरी और ग्रामीण)

जी अनमोल, कलर्स, जी टीवी, स्टार प्लस, स्टार भारत, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, सोनी पल, रिश्ते, सोनी पल, रिश्ते, सोनी सब और स्टार उत्सव इस लिस्ट में शुमार है।

टॉप पांच शो (शहरी और ग्रामीण)

कुमकुम भाग्य (जी टीवी), खतरों के खिलाड़ी8 (कलर्स), जमाई राजा (जी अनमोल), कुंडली भाग्य (जी टीवी), सा रे गा मा पा (जी टीवी)

टॉप 10 चैनल (शहरी)

कलर्स, स्टार प्लस, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, जी टीवी, सोनी सब, स्टार भारत, एंड टीवी, जी अनमोल, सोनी पल, रिश्ते

टॉप 10 चैनल (ग्रामीण)

जी अनमोल, सोनी पल, रिश्ते, स्टार भारत, जी टीवी, स्टार उत्सव, कलर्स, डी डी नेशनल, स्टार प्लस, बिग मैजिक

टॉप 10 शो (ग्रामीण)

जमाई राजा (जी अनमोल), काला टीका, माइक्रोमैक्स श्रीलंका वर्सेज इंडिया 2017 3 ओडीआई (डी डी नेशनल), बालवीर (सोनी पल), तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कुंडली भाग्य (जी टीवी), माइक्रोमैक्स कप श्री लंका वर्सेज इंडिया 2017 4 ओडीआई (डी डी नेशनल), कुमकुम भाग्य (जी टीवी), टशन-ए इश्क (जी अनमोल), इस प्यार को क्या नाम दूँ-एक बार फिर (स्टार उत्सव)

चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन सा शो रहा टॉप पर रहा और कौन सा शो टीआरपी रेस में पिछड़ गया है.

इस हफ्ते के टॉप 20 टीवी शोज की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं

इम्प्रेशंस (000s)

अर्बन

1. खतरों के खिलाड़ी (कलर्स) 7221

2. कौन बनेगा करोड़पति (सोनी टीवी) 6253

3. कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 5873

4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी)5863

5. महाकाली अंत ही आरम्भ है (कलर्स) 5797

6. सारेगामापा लिटिल चैंप्स (जी टीवी) 5541

7. कुंडली भाग्य (जी टीवी) 5339

8. शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5285

9. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5222

10. डांस प्लस 3 (स्टार प्लस) 4549

11. उड़ान (कलर्स) 4280

12. चंद्रकांता (कलर्स) 4259

13. शनि (कलर्स) 4241

14. ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 4160

15. इश्कबाज (स्टार प्लस) 4137

16. फियर फाइल्स (जी टीवी) 3900

17. ससुराल सिमर का (कलर्स) 3888

18. नामकरण (स्टार प्लस) 3718

19. एक श्रृंगार स्वाभिमान (कलर्स) 3654

20. कसम (Colors) 3390

No comments:

Post a Comment