Pages

click new

Wednesday, September 6, 2017

आईटीआई कॉलेज में लोकायुक्त का छापा, रिश्वत लेते रंगेहाथों धराया बाबू ...

TOC NEWS
शिवपुरी| लोकायुक्त पुलिस ने आईटीआई कॉलेज में छापा मारकर हेड क्लर्क को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| लोकायुक्त की इस कार्रवाई से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया| हेड क्लर्क धनराज मालवीय ने सफाईकर्मी का वेतन बढ़वाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी| जैसे ही सफाईकर्मी बाबू के पास पहुंचा लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ लिया| प्राप्त जानकारी के अनुसार  शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवपुरी में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक धनराज मालवीय कॉलेज कैंपस में रहता है| धनराज मालवीय ने सफाईकर्मी रमेश व उसके सात अन्य साथी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी| जैसे ही रमेश धनराज मालवीय के घर  10 हजार रुपए लेकर पहुंचा वैसे ही लोकायुक्त ने बाबू को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया| रिश्वत के रुपए छुपाने के लिए बाबू ने पेंट की जेब में रख लिए| लेकिन लोकायुक्त पुलिस बाबू की पेंट उतरवा दी और और रिश्वत के पैसे निकलवाए|  लोकायुक्त पुलिस ने प्रिंसिपल के सामने बाबू के रजिस्टर को भी चेक करवाया जिसमे जिसमें सफाईकर्मियों का वेतन 3 हजार से बढ़कर 5700 रुपए हुआ है| रमेश ने बताया कि अब तक डेढ़ लाख रुपए की राशि बाबू ले चुका है| 

No comments:

Post a Comment