प्रद्युम्न की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उसके घर पहुंच परिजनों से मिले। उन्होंने परिवार को सांत्वना देने के साथ ही तीन बड़ी बातें कही हैं।
सीएम खट्टर ने प्रद्युम्न के परिजनों से मिलकर सीबीआई जांच कराने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कल में सीबीआई को खत भेजा जाएगा।
रायन स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन महीने के लिए उसके अधिग्रहण की भी बात कही है। इन तीन महीनों तक स्कूल सरकार के अधीन रहेगा और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर इस स्कूल के प्रशासक होंगे।
मुख्यमंत्री के जाने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि उन्हें सरकार और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उनकी लड़ाई स्कूल या उसके मालिकों से नहीं बल्कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटी को दोबारा उस स्कूल में भेजेंगे तो वो बोले कि अभी हमारा पूरा परिवार सदमे में है। वह ये भी देखेंगे कि क्या उनकी बेटी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार है कि जिस स्कूल में तीन साल से वो अपने भाई के साथ जा रही थी अब जाना चाहती है या नहीं।
No comments:
Post a Comment