TOC NEWS
चीन में फेसबुक द्वारा अधिकृत मैसेजिंग ऐप Whatsapp ओ पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। आपको बता दें कि Open Observatory of Network Interference (OONI) नेटवर्क ने कहा है कि चीन में इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों ने Whatsapp को 23 सितम्बर को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अर्थात् इस सेवा को चीन में बंद कर दिया गया है।
हालाँकि आपको यह भी बता दें कि यह महज एक दिन में ही नहीं किया गया है, पिछले काफी समय से ऐसा सामने आ रहा था कि चीन में Whatsapp ओ बंद किया जा रहा है। और इस प्रक्रिया को धीरे धीरे अंजाम दिया गया है। 19 सितम्बर को चीन के कुछ लोगों ने ट्विट करके भी इस बारे में जानकारी दी थी कि उनका Whatsapp अब काम नहीं कर रहा है।
जैसा कि मैंने आपसे कहा कि पिछले लगभग एक महीने से ऐसा सामने आ रहा था कि कभी किसी का और कभी किसी का Whatsapp बंद किया जा रहा था। इसके अलावा इस विषय में Whatsapp ने अपनी चुप्पी को वैसे ही बनाये रखा है, जैसा कोई भी कंपनी किसी कार्य को अंजाम देने के बाद चुप्पी साध लेती है
Whatsapp को इस तरह से ब्लॉक किये जाने के पीछे का जो सबसे बड़ा कारन नजर आ रहा है, वह अगले महीने चीन में होने वाली सत्ता पक्ष की 19वीं नेशनल कांग्रेस है। यह एक ऐसी सभा कही जा सकती है, जो काफी सेंसिटिव है, और यहाँ आने वाले लोगों के बारे में किसी को कोई जानकारी न हो सके शायद इस कारण भी यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि यह कांग्रेस हर पांचवें साल में आयोजित होती है। और यहाँ इस दौरान सरकार के नेताओं को चुना जाता है और निति निर्माण के कार्य को भी अंजाम दिया जाता है।
चीन हमेशा से इस तरह की सभाओं के दौरान अपने देश में इंटरनेट को लेकर काफी सख्त रहता है। और ऐसा आज पहली दफा नहीं हो रहा है ऐसा पहले भी कई बार सामने आया है, चीन में ऐसी कई जगह भी हैं, जहां आपको इंटरनेट जैसी कोई चीज़ नहीं मिलती है साथ ही ऐसे कई म्यूजियम भी हैं, जहां महज चीनी लोग ही जा सकते हैं। अन्य कसी देश के नागरिक को यहाँ जाने की अनुमति नहीं है। इसे ही देखते हुए यह कहा जा सकता है कि चीन अपने देश की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरतता है।
आपको बता दें कि Director of the Digital and Cyberspace Policy Program at the Council on Foreign Relations, Adam Segal का कहना है कि, “आमतौर पर इस तरह की कांग्रेस आदि के आयोजन के समय हमने चीन में देखा है कि वह इंटरनेट को ब्लॉक कर दिया करते हैं, उसे फ़िल्टर कर देते हैं, और कई सारी पाबंदियां भी उसपर लगा दी जाती है। और ऐसा पिछले कुछ समय में बड़े पैमाने पर सामने आया है।”
चीनी सरकार महान फ़ायरवॉल के रूप में जाने वाली इंटरनेट फिल्टर का एक बड़ा उपकरण चलाती है, जो कॉन्टेंट को सेंसर करने के लिए इस्तेमाल में ली जाती है। और यह वह कॉन्टेंट होता है जो देश के लिए हानिकारक हो सकता है। हालाँकि इस तरह के मामलों अगर देखा जाये तो चीन में ऐसा होना सही भी कहा जा सकता है, क्योंकि देश की सुरक्षा सभी के लिए सर्वोपरि है लेकिन अगर इससे मानव अधिकारों का हनन हो रहा है, तो इसपर एक बार विचार करना बहुत जरुरी है। हालाँकि चीन की इंटरनेट रेगुलेटरी ने इस बारे में किसी तरह की कोई चर्चा करने से इनकार दिया है। इसी कारण इस तरह के निर्णय जनता को आहत करते हैं। अब सवाल यहाँ यह उठता है कि क्या इस कांग्रेस के समापन के बाद चीन में एक बार फिर Whatsapp को शुरू किया जाएगा या नहीं?
Pages
▼
click new
▼
No comments:
Post a Comment