Pages

click new

Sunday, October 8, 2017

अन्ना ने कहा की भ्रष्टाचार के विरूद्ध ईमानदार युवा पॉलिटिक्स से जुड़ें

TOC NEWS
नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे नेदेश से करप्शन मिटाने के लिए ईमानदार वसिद्धांतवादी युवाओं को पॉलिटिक्स से जुड़ने का आह्वान किया। यह विचार उन्होंने करप्शन पर लिखी पुस्तक ‘ब्लैक टाइगर’ के विमोचन के मौका पर प्रकट किये।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार कोहुएइस आयोजन में अन्ना ने बोला कि राष्ट्र से करप्शन मिटाने के लिए ईमानदार व सिद्धांतवादी युवाओं को पॉलिटिक्स से जुड़ना चाहिए। लेकिन उन्हें सिद्धांतों पर आधारित ज़िंदगी जीने के साथ उनके आचरण और सोच में ईमानदारी भी होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं सेदेशकी खातिर कुर्बान होने की भी बात कही।

बता दें कि अन्ना ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखकर आरोप लगाया कि करप्शनको समाप्त करने का उनका कोई इरादा नहीं है। अन्ना ने विदेशों से ब्लैक मनी लाकर सभी के खातों में 15 लाख रुपये डाल दिए जाने के चुनावी वादे का भी मजाक उड़ाया।

अन्नाने बोला कि वे राष्ट्र के सबसे बड़े राजनेताओं से इसलिए मुकाबला कर पाते हैं, क्योंकि 80 वर्षकी आयु तक भी उन्होंने अपने चरित्र पर कोई दाग नहीं लगने दिया।वरना वो मुझे कब का समाप्तकर दिए होते। सृजन पाल सिंह की करप्शन पर लिखी पुस्तक ब्लेक टाइगर युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

No comments:

Post a Comment