Pages

click new

Wednesday, October 25, 2017

नवागत कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण

TOC NEWS
नरसिंहपुर, 25 अक्टूबर 2017. नवागत कलेक्टर अभय वर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन स्थित विभिन्न विभाग के कार्यालयों, कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं और कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों एवं शाखा प्रभारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कक्षों को और साफ- सुथरा रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में अनुपयोगी सामग्री न रखी जाये और निष्प्रयोज्य सामग्री का अपलेखन करायें। उन्होंने कहा कि प्रसाधन/ टायलेट का रख- रखाव, साफ- स्वच्छ और दुर्गंध मुक्त रहे।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट व सोनम जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्वेता जाधव, जिला योजना अधिकारी लता बान, जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस राघव रूसिया, अन्य अधिकारी और विभिन्न शाखा प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
       कलेक्टर श्री वर्मा ने कार्यालय की वित्त एवं वरिष्ठ, लायसेंस, अधीक्षक, न्यायालय नजूल, अल्प बचत, भू- अर्जन, राजस्व अभिलेख कोष्ठ, हिन्दी अभिलेखागार, निर्वाचन, प्रतिलिपिकार, सदर नाजिर और आवक- जावक शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कृषि, महिला एवं बाल विकास, आबकारी, जिला योजना, जिला ई- गवर्नेंस, खाद्य एवं आपूर्ति, आदिम जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, भू- अभिलेख, एकीकृत बाल विकास परियोजना, जिला कोषालय, लोक सेवा प्रबंधन, अंत्यावसायी आदि से संबंधित कार्यालयों का निरीक्षण किया। नवागत कलेक्टर ने एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष और सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के कक्षों का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की।

No comments:

Post a Comment