TOC NEWS
नई दिल्ली: केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा इन दिनों अपनी ही पार्टी के सरकार की नीतियों के खिलाफ चल रहे हैं। ऐसे में आय दिन आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सिन्हा ने मोदी सरकार पर एक और हमला करते हुए कहा कि GST मे बदलाव गुजरात चुनाव को देखते हुए किया गया है।
‘गुजरात चुनाव के लिए GST में भारी बदलाव’
आपको बता दें कि जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद शुक्रवार को जीएसटी परिषद् की 22 बैठक में अबतक का सबसे बड़ा बदलाव लिया गया है। जीएसटी लागू होने के बाद छोटे और मझोले व्यापारियों को बड़ी राहत दी गयी है। नये बदलाव में 90 प्रतिशत व्यापारियों को हर महीने जीएसटी रिटर्न नहीं भरना होगा।
गौर हो कि पिछले दिनों सिन्हा ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते एक लेख लिखा था, जिसके बाद से इस मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा था। सिन्हा का साफ तौर पर कहना है कि सरकार उनकी बातों का जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मोदी ने उन्हीं आकड़ों को देश के सामने रखा है, जिन आकड़ों से वो अपनी बात का समर्थन कर सकते थे, ऐसे बहुत सारे मुद्दे थे, जो मैंने उठाए थे, उनके बारे में पीएम ने कुछ नहीं कहा है।
यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि उनके बेटे जयंत सिन्हा से लेख लिखवाकर उन्हें काउंटर करने की कोशिश की गई है। मीडिया में ये भी चला कि बाप-बेटे में बहस हो रही है, उसके बाद वित्तमंत्री ने पर्सनल कमेंट भी किया, लेकिन ये सब नहीं चला, पीएम को लगा कि वो हार रहे हैं, इसलिए वो खुद ही आकर अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन मेरी बातों का जवाब नहीं दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment