Pages

click new

Sunday, November 12, 2017

चित्रकूट विधानसभा चुनाव नीलांशु चटुर्वेदी ने 14,000 से ज्यादा वोटों से बीजेपी के शंकर दयाल त्रिपाठी को हराया।



Toc News

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चित्रकूट विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी की जीत पर जनता का आभार जताया है। नीलांशु ने 14,000 से ज्यादा वोटों से बीजेपी के शंकर दयाल त्रिपाठी को हराया।

सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “चित्रकूट की जनता का आभार, कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को बधाई!” सिंधिया के इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक प्रशंसक ने लिखा है, “ना भाजपा,ना शिवराज,अब की बार सिर्फ महाराज। जय हो।”

एक अन्य यूजर ने लिखा है, “अटेर के बाद अब चित्रकूट की जीत से स्पष्ट है कि #मध्यप्रदेश अब भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहता है।” दूसरे यूजर ने लिखा है, “बीजेपी का ‘अहंकार’, ‘गलत नीति’ ही है जो हर जगह से पत्ता साफ हो रहा है, चित्रकूट हुई ‘कांग्रेस’ के नाम !!”

बता दें कि 9 नवंबर को हुए मतदान में करीब 65 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। वोट डालने वालों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा था। यह सीट विधायक प्रेम सिंह के निधन से खाली हुई थी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह सीट नाक की लड़ाई बन गई थी। लिहाजा, दोनों दलों ने चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी एक कर दिया था। इस सीट पर मैदान में कुल 12 उम्मीदवार थे

No comments:

Post a Comment