Pages

click new

Wednesday, November 15, 2017

शश‍िकला के 187 ठिकानों पर रेड अकूत सम्पति मिली. देखेंगे तो भेजा शून्य हो जायेगा. 1,800 इनकम टैक्स अफसरो ने की छापामारी



TOC NEWS
चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मुख्य सहयोगी शशिकलाशश‍िकला के 187 ठिकानों पर रेड अकूत सम्पति मिली. देखेंगे तो भेजा शून्य हो जायेगा. 1,800 इनकम टैक्स अफसरो ने की छापामारीके ठिकानों पर आयकर विभाग के अफसरों ने फिल्मी अंदाज में छापेमारी की थी। शुक्रवार को राज्य में शशिकला के 187 ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग अफसरों ने छापा मारा। इसके लिए आयकर विभाग के 1800 अफसरों को ड्यूटी पर लगाया गया था। आयकर विभाग ने देश की इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी को गुप्त बनाए रखने के लिए एक नायब तरीका खोजा। आयकर विभाग के कर्मचारी छापा मरने के लिए बाराती बनकर गए। वो जिस गाड़ी से अलग-अलग ठिकानों पर गए, उस पर शादी का स्टीकर लगा हुआ था।

आयकर विभाग ने एक ट्रेवल एजेंट से 30 गाड़ियाँ किराये पर ली और किसी को शक ना हो इसलिए कार के आगे और पीछे 'श्रीनि वेड्स माही' का स्टीकर लगा दिया। आयकर विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान गाड़ी चला रहे ड्राइवरों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। आयकर विभाग ने ऐसा इसलिए किया कि छापेमारी की बात ज्यादा ना फैले।

बता दें कि गुरुवार को लगभग 1,800 आयकर अधिकारियों की टीम ने शशिकला से जुड़े 187 जगहों पर तलाशी ली थी। आयकर विभाग ने जिन जगहों पर छापेमारी की थी, उसमें तंजावुर में शशिकला के पति एम. नटराजन का घर, जया टीवी का ऑफिस, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का कोडानड टी एस्टेट, जैज सिनेमा, शारदा पेपर एंड बोर्ड्स समेत कई अन्य  जगह शामिल थे। वहीं आयकर विभाग ने आज भी विभिन्न जगहों पर छापेमारी का कार्यक्रम जारी रखा।

No comments:

Post a Comment