Pages

click new

Sunday, November 19, 2017

मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया की गुंडागर्दी आखिर कब तक सहेगा प्रदेश

Image result for सचिव राधेश्याम जुलानिया
TOC NEWS //  देवेंन्द्र चतुर्वेदी की कलम से
पहले जुलानिया जी ने सचिवों पर अत्याचार किया इसके बाद सरपंचों पर और फिर पंचायतों से मीडिया के विज्ञापनों पर रोक लगा कर पत्रकारों पर अब इन्होंने किसानों को अपना लक्ष्य बनाया है । 
अब भगवान ही मालिक है मध्य प्रदेश का, अगर ऐसा ही हाल रहा तो 2018 भाजपा के लिए मुश्किल राह होगी
अभी हाल ही में प्रदेश के अपरमुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना की समीक्षा करने राजगढ़ पहुँचे जहां पर किसानों ने उन्हें अपनी समस्याएं बतायी उनकी समस्या का जवाब कुछ इस प्रकार श्रीमान ने दिया,भावांतर में इतना अंतर सरकार दे रही है ये भी कम पड़ रहे हो तो किसानी छोड़ मनरेगा में मजदूरी करो या सरपंच का चुनाव लड़कर सरपंच बनो, सरपंची में ज्यादा कमाई हो रही"
 वही पर जब एक किसान ने बताया की फसलो के भाव कम मिल रहे है और मंडी व्यापारी हमारे अनाज की गलत तोल करते हैं किसानो को काफी नुकसान हो रहा है तो जुलानिया ने उस किसान को  जवाब दिया की अगर तुम  थोड़ा पढ़ लिख लेते तो समझदारी आ जाती |  वहां पर खड़े एक कृषक युवक ने कहा में एमए पास हु तो बोले तुमने सिर्फ मा बाप को खुश करने के लिए परीक्षा पास की हमने ये नही किया इसलिए हम यहां तक पहुचे । 
उस किसान ने जैसे ही जुलानिया जी को जवाब  देना चाहा तो सुरक्षा गार्डों ने उसको पकड़ लिया आखिर जुलानिया की दादागिरी कब तक चलेगी, क्या हो गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जुलानिया पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे मेरी समझ के बाहर है।

No comments:

Post a Comment